IND Vs SA : टेस्‍ट टीम में जडेजा की वापसी, वनडे से उमेश यादव की छुट्टी

नयी दिल्ली : ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगभग 14 महीने के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की जबकि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम में और कोई बदलाव नहीं किया. श्रीलंका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने वाली भारतीय टीम में 26 साल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 2:02 PM

नयी दिल्ली : ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लगभग 14 महीने के बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की जबकि चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम में और कोई बदलाव नहीं किया. श्रीलंका के खिलाफ उसी की सरजमीं पर खेलने वाली भारतीय टीम में 26 साल के जडेजा के रुप में एकमात्र बदलाव किया गया है.

चयनकर्ताओं ने अंतिम दो एकदिवसीय मैचों की टीम में भी एक बदलाव करते हुए उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को टीम में जगह दी है. यहां संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने टीम की घोषणा की. दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है. अंतिम दो एकदिवसीय मैच क्रमश: चेन्नई और मुंबई में खेले जाएंगे. टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत पांच नवंबर से मोहाली में होगी जबकि बाकी तीन टेस्ट बेंगलुरु, नागपुर और दिल्ली में खेले जाएंगे.

टीम इस प्रकार है:

एकदिवसीय टीम (अंतिम दो वनडे के लिए)

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडू और गुरकीरत मान.

भारतीय टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट के लिए)

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन और इशांत शर्मा.

बोर्ड अध्यक्ष एकादश:

चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, उन्मुक्त चंद, करुण नायर, श्रेयष अय्यर, नमन ओझा, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, नाथु सिंह, कर्ण शर्मा और शेल्डन जैकसन.

Next Article

Exit mobile version