डि कॉक ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की, बनाया रिकार्ड
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे श्रृंखला में रिकॉर्डों की बरसात हो रही है. राजकोट वनडे में 23 साल के एक खिलाड़ी ने न केवल शतक बनाया बल्कि इस शतक के साथ ही उसने सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली. यहां बात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डि कॉक की हो […]
नयी दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी वनडे श्रृंखला में रिकॉर्डों की बरसात हो रही है. राजकोट वनडे में 23 साल के एक खिलाड़ी ने न केवल शतक बनाया बल्कि इस शतक के साथ ही उसने सचिन तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली. यहां बात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डि कॉक की हो रही है.
जिसने राजकोट वनडे में शानदार शतक जमाया. डि कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 103 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उसने कई रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया. डि कॉक ने भारत के खिलाफ खेलते हुए सात पारियों में चार शतक जमाया. जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ऐसा ही कारनामा कर दिखाया था. सचिन तेंदुलकर ने केन्या के खिलाफ खेलते हुए सात पारियों में चार शतक जमाया था. इस तरह से डि कॉक ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली.