मुंबई में विरोध के बाद BCCI और PCB को बैठक के लिए कोलकाता बुलाया गया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का यहां बैठक के लिए ‘स्वागत’ किया है. ममता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मुंबई में बीसीसीआई के काम में व्यवधान की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 4:26 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय पर शिव सेना के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का यहां बैठक के लिए ‘स्वागत’ किया है.

ममता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मुंबई में बीसीसीआई के काम में व्यवधान की घटना के बारे में पता चला. क्रिकेट बोर्ड का बैठक के लिए कोलकाता में स्वागत है.’ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध दोबारा शुरु करने पर बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर की पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से प्रस्तावित मुलाकात के विरोध में शिव सेना के कार्यकर्ता आज बीसीसीआई मुख्यालय में घुस गए थे. प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए बातचीत अब कल दिल्ली में होगी.

Next Article

Exit mobile version