नयी दिल्ली : 2015 में अपने खराब प्रदर्शन और असफल कप्तानी के कारण आलोचना के शिकार हुए महेंद्र सिंह धौनी ने मौजूदा श्रृंखला में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया है. धौनी ने दूसरे वनडे में शानदार 92 रनों की पारी खेली वहीं तीसरे वनडे में धौनी ने 47 रन बनाये.
राजकोट में 47 रनों की पारी के साथ ही धौनी ने वनडे में शानदार रिकार्ड बनाया है. धौनी दुनिया के ऐसे कप्तान बन गये हैं जिसके नाम कई रिकार्ड हैं. वनडे में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में धौनी दुनिया के दूसरे सफल कप्तान बन गये हैं. धौनी ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया और अब केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे रह गये हैं.