दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वर्तमान एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी मैचों से हटा दिया. आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर डार ने पहले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी. वहीं खबर है कि सीरिज में कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम और शोएब अख्तर भी मुंबई नहीं जाएंगे और स्वदेश लौटेंगे. दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने शिवसेना की कार्रवाई का विरोध किया है. खबर है कि दोनों 25 अक्तूबर के पहले ही पाकिस्तान लौट जायेंगे.
शिवसेना की धमकी के बाद हटाए गए अंपायर अलीम डार को 22 अक्तूबर को चेन्नई और 25 अक्तूबर को मुंबई में होने वाले चौथे और पांचवें वनडे मैच में भी अंपायरिंग करनी थी. आईसीसी ने जारी बयान में कहा कि उसने मुंबई में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय पर अतिवादी गुट के प्रदर्शन की घटना और डार को रविवार को होने वाले पांचवें वनडे में अंपायरिंग नहीं करने देने की धमकी के बाद यह फैसला किया.
आईसीस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वर्तमान परिस्थितियों में अलीम से यह उम्मीद करना अनुचित होगा कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यतानुसार अपनी भूमिका निभाएंगे। इसलिए उन्हें हटा दिया गया है और उनके स्थान पर नये अंपायर की घोषणा जल्द की जाएगी.’