संन्यास की खबरों के बीच 37 के हुए सहवाग

संन्यास की खबरों के बीच आज वीरेंद्र सहवाग 37 वर्ष के हो गये हैं. आज यानी 20 अक्तूबर 1978 को हरियाणा में उनका जन्म हुआ था. उनकी धुआंधार ओपनिंग बैटिंग के लोग आज भी कायल हैं. वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी में स्टाइल था और वे कलाई का बेहतरीन उपयोग करते थे. अपने समय के स्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 2:08 PM

संन्यास की खबरों के बीच आज वीरेंद्र सहवाग 37 वर्ष के हो गये हैं. आज यानी 20 अक्तूबर 1978 को हरियाणा में उनका जन्म हुआ था. उनकी धुआंधार ओपनिंग बैटिंग के लोग आज भी कायल हैं. वीरेंद्र सहवाग की बल्लेबाजी में स्टाइल था और वे कलाई का बेहतरीन उपयोग करते थे. अपने समय के स्टार बल्लेबाज रहे सहवाग सचिन के साथ भारत की पारी की शुरुआत करते थे. उस वक्त मैदान पर क्रिकेट के बेहतरीन शॉट्‌स देखने को मिलते थे.

टेस्ट क्रिकेट में तीसरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाया था. उन्होंने 278 बॉल में 300 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. उनके नाम दो बार तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. वे विश्व के उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दो बार एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक और टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाया है.

वर्ष 2005 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में सहवाग को टीम का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन खराब फॉर्म के कारण उन्हें 2006 में हटा दिया गया. वर्ष 2007 में सहवाग को एकदिवसीय मैच से बाहर कर दिया गया. कुछ समय बाद वे टेस्ट टीम से भी बाहर हो गये.

सहवाग ने अपने टेस्ट कैरियर में 104 मैच खेले हैं और 8,586 रन बनाये हैं, जिनमें 23 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं. वहीं सहवाग ने 251 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8273 रन बनाये हैं, 15 शतक और 38 अर्द्धशतक के साथ.सहवाग दाहिने हाथ से अॅाफ स्पिन गेंदबाजी करते थे और उन्होंने अपने कैरियर में टेस्ट में 40 और वनडे में 96 विकेट लिये थे.सहवाग को क्रिकेट की दुनिया में वीरू के नाम से जाना जाता था. साथ ही उन्हें नजफगढ़ का नवाब भी कहा जाता है.

Next Article

Exit mobile version