13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी दस बड़ी बातें

नयी दिल्‍ली : मुल्‍तान के सुल्‍तान के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज वीरु 35 साल के हो गये हैं. लेकिन अपने जन्‍मदिन के मौके पर सहवाग ने अपने समर्थकों को बहुत बड़ा झटका दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने आज अंतरराष्‍ट्रीय […]

नयी दिल्‍ली : मुल्‍तान के सुल्‍तान के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिए आज का दिन काफी अहम है. आज वीरु 35 साल के हो गये हैं. लेकिन अपने जन्‍मदिन के मौके पर सहवाग ने अपने समर्थकों को बहुत बड़ा झटका दिया है.

वीरेंद्र सहवाग ने आज अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. हालांकि कल रात में ही एक बार खबर आयी थी कि सहवाग ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, खबर चलने के कुछ समय के बाद सहवाग ने इस खबर से इनकार किया था. इसके बाद मीडिया में बड़ी असमंजस की स्थिति बन गयी थी.

सहवाग को भारतीय क्रिकेट में ही नहीं विश्व क्रिकेट में सबसे आक्रामक क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है. वीरु ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्‍थापित किये हैं.

सहवाग से जुड़ी कुछ अहम बातों पर आइये गौर करें

1. सहवाग ने अपने कैरियर में 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले. सहवाग ने जहां 104 टेस्‍ट की 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8586 रन बनाये जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 251 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 35.05 की औसत से 8273 रन बनाये. इसमें 15 शतक और 38 अर्धशतक भी शामिल हैं.

2. सहवाग के फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 14396 रन भी हैं. इसके अलावा सहवाग ने 150 टी-20 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके 4048 रन हैं,जिसमें 2 शतक और 24 अर्धशतक भी शामिल हैं.

3. वीरेंद्र सहवाग ने टेस्‍ट क्रिकेट में दो बार तीहरा शतक जमाया है. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं. सहवाग के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन, वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा और ओपनर क्रिस गेल ने यह उप‍लब्धि हासिल किया है.

4. सहवाग ने वनडे क्रिकेट में भी दोहरे शतक का रिकार्ड अपने नाम किया है. हालांकि वनडे में पहली बार दोहरे शतक जमाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे हैं. सचिन के बाद सहवाग ने ही वनडे में दोहरा शतक जमाया था और वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी बने थे. हालांकि अब वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर का रिकार्ड रो‍हित शर्मा के नाम है. रोहित ने 264 रनों की विशाल पारी खेलकर यह विश्व रिकार्ड अपने नाम किया.

5. सहवाग को पाकिस्‍तान में एक टेस्‍ट मैच के दौरान मुल्‍तान में तीहरे शतक जड़ने के बाद से मुल्‍तान का सुल्‍तान कहा जाने लगा. 28 मार्च 2008 को सहवाग ने पाकिस्‍तान की धरती में खेलते हुए अपने कैरियर का पहला तीहरा शतक जमाया था. इसके अलावा सहवाग को नजफगढ़ का सुल्‍तान भी कहा जाता है.

6. सहवाग ने अपने टेस्‍ट कैरियर में दुसरा सबसे बड़ा स्‍कोर एम चिदंबरम स्‍टेडियम में बनाया था. 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सहवाग ने 319 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. इस मैच में सहवाग ने टेस्‍ट मैच में सबसे फास्‍टेस्‍ट तीहरे शतक का रिकार्ड अपने नाम किया था. सहवाग ले 304 गेंदों में 42 चौके और 5 छक्‍के की मदद से 319 रन बनाये थे.

7. सहवाग ने अपने कैरियर के पहले ही टेस्‍ट मैच में शतक जमाया था. इस शतक में खास बात था कि सहवाग ने यह शतक छठे नंबर में बल्‍लेबाजी करते हुए बनाये थे. इस मैच में सहवाग पर हद से ज्‍यादा अपिल करने के लिए बैन भी लगाया गया था.

8. सहवाग ने भारतीय क्रिकेट में न केवल एक शानदार बल्‍लेबाज के रूप में पहचान बनायी बल्कि उन्‍हें एक अच्‍छे ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है. उन्‍होंने टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट में कुल 136 विकेट लिये हैं. सहवाग ने टेस्‍ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिये हैं.

9. सहवाग विश्व क्रिकेट में अपने बल्‍लेबाजी से दहशत का माहौल पैदा कर दिया था. जब उनका बल्‍ला फॉम में रहता था तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजों में दम नहीं था कि उन्‍हें रोक पाये. विश्व क्रिकेट में शानदार क्रिकेटर के रूप में मशहूर सहवाग के सबसे पसंदिदा क्रिकटर सचिन तेंदुलकर रहे हैं. सहवाग को सचिन का हमशक्‍ल भी कहा जाता था. दोनों खिलाडियों का खेलने का अंदाज भी एक जैसा था.

10. धाकड़ बल्‍लेबाज सहवाग को खाने-पीने का भी शौक था. सहवाग से एक बार जब पूछा गया कि वह गेंद की इतनी धुनाई कैसे करते हैं. तो उन्‍होंने हंसते हुए कहा था कि वह दिन भर में 5 लीटर दूध पी जाते हैं. सहवाग को खाने में खीर काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें