आखिरी वनडे के बाद क्रिकेट का बल्ला नहीं उठाया : जडेजा
नयी दिल्ली : हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपना समय दोस्तों और घोडों के साथ बिताया और दमखम बढ़ाने का काम रणजी सत्र से पहले शुरु किया जिससे वापसी का उनका दावा पुख्ता हुआ. जडेजा ने जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे खेला […]
नयी दिल्ली : हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने स्वीकार किया कि भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपना समय दोस्तों और घोडों के साथ बिताया और दमखम बढ़ाने का काम रणजी सत्र से पहले शुरु किया जिससे वापसी का उनका दावा पुख्ता हुआ.
जडेजा ने जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच नवंबर से शुरु हो रही दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारत की 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है. जडेजा ने बीसीसीआई टीवी से कहा ,‘‘ सत्र की शुरुआत के कुछ महीने पहले मैं मैदान के पास भी नहीं गया और ना ही बल्ला या गेंद उठाया. मैने तय कर लिया था कि रणजी सत्र की नये सिरे से शुरुआत करुंगा.
मैनें क्रिकेट से अपना ध्यान हटाया और दूसरे कामों में व्यस्त रहा. मैने अपने फार्महाउस पर अपने घोडों और दोस्तों के साथ समय बिताया.” सौराष्ट्र के लिये दो रणजी मैचों में 24 विकेट ले चुके जडेजा ने कहा ,‘‘ रणजी सत्र के एक महीने पहले जब तैयारी शुरु हुई तो मैने तय किया कि यह मेरा समय है और मुझे अपनी ताकत पर काम करके वापसी करनी है.
मैनें जिला स्तर के मैच खेले क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा से ज्यादा मैच अभ्यास जरुरी है.” उसने कहा ,‘‘ मैं भाग्यशाली रहा कि अच्छा प्रदर्शन कर सका. कई बार खुद को साबित करने में पांच छह महीने लग जाते हैं. मैं कहूंगा कि मैं खुशकिस्मत रहा कि सत्र की शुरुआत से पहले ही सब ठीक हो गया.”