22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहवाग ने क्रिकेट प्रेमियों को काफी खुशियां दी : बीसीसीआई

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जमकर सराहना की जिन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ‘‘वीरेंद्र सहवाग का लंबा और शानदार करियर रहा. वह अपने समकक्षों और युवाओं लिए समान रुप से उदारण की तरह रहा. उसने बल्लेबाजी […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारियों ने आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की जमकर सराहना की जिन्होंने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ‘‘वीरेंद्र सहवाग का लंबा और शानदार करियर रहा. वह अपने समकक्षों और युवाओं लिए समान रुप से उदारण की तरह रहा. उसने बल्लेबाजी की अपनी बेजोड शैली से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को खुशियां दी. वह सबसे भयभीत करने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. ”

सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं शानदार करियर के लिए वीरु (सहवाग) को बधाई देना चाहता हूं. उसने बल्लेबाजी को नयी परिभाषा दी और देश को गौरवांवित किया. वह भारत के सर विव रिचर्ड्स की तरह हैं जो गेंदबाजी आक्रमण ध्वस्त कर देता था. उसने सर्वकालिक महान खिलाडियों में से एक और युवा भारतीयों के लिए आदर्श के तौर पर खेल को अलविदा कहा है. उसने दिखाया कि प्रतिबद्धता के जरिये क्या हासिल किया जा सकता है. मैं भविष्य के लिए उसे शुभकामनाएं देता हूं.” सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17253 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें