जमशेदपुर : वीरेंद्र सेहवाग के दीवाने हर पीढ़ी के लोग रहे हैं. इसका मुख्य कारण उनकी आक्रामकता रही. जब अक्तूबर 2013 में वीरेंद्र सेहवाग जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ रणजी मुकाबला खेलने के लिए कीनन पहुंचे, तो जैसे मानो पूरे कोल्हान में उनकी धूम मच गयी. लेकिन बारिश के कारण तीन दिन तक मैच नहीं हो सका और न ही सेहवाग ने मैदान में आकर दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद जब अंपायर ने मैच रद्द घोषित किया, तो कीनन में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये दर्शकों ने पूरे मैदान को पत्थरों और ईंटों से पाट दिया. सेहवाग की एक झलक नहीं मिल पाने के कारण दर्शक काफी नाराज थे.
कीनन में तीन वनडे खेले हैं सेहवाग ने
वीरेंद्र सेहवाग ने कीनन स्टेडियम में तीन वनडे मैच खेले हैं. हालांकि इस स्टेडियम में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा है. वीरेंद्र सेहवाग ने पहली बार 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कीनन में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इस मैच में सेहवाग ने 28 रन बनाये थे और एक विकेट लिया. इस मुकाबले में दर्शकों के उत्पात के बाद भारत को चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 2004 में भारत और चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेले गये वनडे मुकाबले में भी सेहवाग का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इस मैच में भी भारत 106 रन से हारा था. वीरेंद्र सेहवाग ने दो रन बनाये थे और एक विकेट लिया था. वहीं 2006 में जब अंतिम बार कीनन में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था, उस मैच में भी वीरेंद्र सेहवाग का बल्ला खामोश रहा था. सेहवाग ने इस मैच में चार रन की पारी खेली. इस मैच में इंग्लैंड ने चिलचिलाती गर्मी में भारत को पांच विकेट से मात दी थी.
टॉप-5 इनिंग्स
उनकी अधिकांश बेहतरीन पारियों को मैदान से सबसे अच्छी जगह से देखा. यकीन है कि वीरु हमारे चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये और भी बहुत कुछ करेगा. मैं उसका कायल रहा हूं.
सचिन तेंडुलकर
विव रिचर्ड्स को खेलते नहीं देखा, लेकिन मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैने वीरेंद्र सेहवाग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते देखा है. वह हमेशा चौके मारने की फिराक में रहते थे. इस शानदार कैरियर के लिये बधाई.
महेंद्र सिंह धौनी
पारी की शुरुआत में कोई भी आप जैसी बल्लेबाजी नहीं कर सकता. शानदार कैरियर के लिए बधाई. कैरियर की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.
अनिल कुंबले
महान क्रिकेटर के साथ-साथ एक महान इंसान व जूनियरों के लिए प्रेरणास्रोत. हर कठिन समय को अपने खेल व व्यवहार से आसान बनानेवाले लीजेंड हैं आप.
शाहबाज नदीम
आपके साथ खेलना खुशी की बात रही वीरू भाई. क्या शानदार कैरियर रहा. मार्गदर्शन और सुनहरी यादों के लिए धन्यवाद. आधुनिक दौर के लीजैंड. आप जैसा दूसरा बल्लेबाज और कोई नहीं हो सकता है.
विराट कोहली
शानदार कैरियर के लिए बधाई वीरु पा. आपने हमें मैदान पर काफी खुशियां दी. उन तमाम यादों के लिए आपको शुक्रिया. बेहतरीन भविष्य के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं.
वीवीएस लक्ष्मण