श्रृंखला में बने रहने के लिए हमें हरहाल में जीत दर्ज करनी होगी : हरभजन
चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल करो या मरो के चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों को श्रृंखला में अब तक के प्रदर्शन की तुलना में अधिक समझदारी से गेंदबाजी करनी होगी. भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड […]
चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल करो या मरो के चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व भारत के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि उनके गेंदबाजों को श्रृंखला में अब तक के प्रदर्शन की तुलना में अधिक समझदारी से गेंदबाजी करनी होगी.
भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड रहा है और अगर उसे श्रृंखला में अपनी उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो कल यहां होने वाला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.
हरभजन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बेशक, यह अजीब स्थिति है. श्रृंखला में बने रहने के लिए हमें कल जीत दर्ज करनी होगी. हमारे पास ऐसी टीम है जो पासा पलट सकती है. मैं सिर्फ एक चीज कहना चाहता हूं कि कल टीम मैच जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी और इसके बाद हमें उम्मीद करते हैं कि एक और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. एक हफ्ते में चीजें बदल सकती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई गेंदबाज इतना निपुण नहीं होता कि वह हर समय एक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करता रहे. पिछले तीन मैचों की तुलना में हमें अधिक समझदारी दिखाने की जरुरत है.’ हरभजन ने कहा कि टीम के बल्लेबाज भी पासा पलटने में सक्षम हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में ऐसे स्तरीय खिलाडी हैं कि हम किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. वे सभी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और उन्होंने भारत के लिए मैच जीते हैं. वे किसी भी समय सामंजस्य बैठा सकते हैं. यह कल भी हो सकता है और श्रृंखला जीतना शानदार रहेगा.’ सीनियर स्पिनर हरभजन ने कहा कि वह और अन्य भारतीय गेंदबाज आक्रामक गेंदबाजी करेंगे फिर चाहे इसके कारण कुछ अधिक रन ही क्यों ना खर्च करने पडें.
हरभजन ने कहा, ‘‘मैं यहां सिर्फ इस उद्देश्य के साथ आया हूं कि मुझे भारत के लिए मैच जीतना है फिर मैं चाहते किसी भी हालात में गेंदबाजी कर रहा हूं. विकेट हासिल करने की कोशिश करना और बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना. अपने स्पिनरों के साथ हम उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे और उन्हें आसानी से एक रन बनाने नहीं देंगे. अगर वे उठाकर शाट खेलते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है.’ हरभजन ने साथी स्पिनरों अमित मिश्रा और अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि इन दोनों ने आक्रमण में विविधता ला दी है.
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में काफी विविधता होना अच्छा रहता है. सभी स्पिनर अलग भूमिका निभा रहे हैं. अमित वर्षों से खेल रहा है और काफी अनुभवी है. अक्षर काफी अच्छा कर रहा है. वह इंदौर में खेल और उसने दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. इनके साथ गेंदबाजी करना अच्छा है.’ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर हरभजन ने कहा कि वे चयन को लेकर काफी चिंतित नहीं होते और उनका ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है.
हरभजन ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ भी की जिन्हें श्रृंखला में भारत के लचर प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आप अपनी योजना के साथ कप्तान के पास जाते हो और उसके पास काफी विकल्प होते हैं. धौनी भारत के लिए शानदार कप्तान रहा है.
इंदौर में हमने शानदार जीत दर्ज की जबकि राजकोट में हम उतना अच्छा नहीं खेले. उम्मीद करते हैं कि चीजें बदलेंगी और कल से बदलेंगी. सभी इस पर चर्चा कर रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. मैच जीतने के लिए महत्वपूर्ण क्या है.’