शहरयार ने बीसीसीआई को खत लिखकर निराशा जताई

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज बीसीसीआई के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस हफ्ते मुंबई दौरे पर पहुंचे उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए बर्ताव पर निराशा प्रकट की. वह दिसंबर में भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला की संभावना पर बात करने मुंबई पहुंचे थे. बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2015 11:52 PM
कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने आज बीसीसीआई के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस हफ्ते मुंबई दौरे पर पहुंचे उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए बर्ताव पर निराशा प्रकट की. वह दिसंबर में भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट श्रृंखला की संभावना पर बात करने मुंबई पहुंचे थे.
बोर्ड के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि शहरयार ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर को कडे शब्दों में पत्र लिखा है. सूत्र के मुताबिक, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष ने पत्र में इशारा किया है कि पीसीबी का प्रतिनिधिमंडल बीसीसीआई के बुलावे पर भारत गया था और उसके बाद भी जरुरी सत्कार नहीं हुआ.”
सूत्र ने कहा, ‘‘उन्होंने पत्र में लिखा कि यह निराशाजनक और चिंता की बात है कि बीसीसीआई ने मुंबई में उसके दफ्तर में शिवसेना कार्यकर्ताओं के घुस आने की एक घटना के चलते मैचों की श्रृंखला पर तय बातचीत नहीं की.” सूत्र के अनुसार शहरयार ने मनोहर से इस बारे में स्पष्ट रख व्यक्त करने को भी कहा कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड दोनों बोडोंर् के बीच पिछले साल हुए एमओयू की शर्तों के अनुसार पाकिस्तान के साथ श्रृंखला खेलने में दिलचस्पी रखता है या नहीं क्योंकि पीसीबी को तैयारी के लिए समय नहीं बचेगा.

Next Article

Exit mobile version