चेन्नई : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से मिलने के लिए आज वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनके घर पहुंचे. धौनी और श्रीनिवासन की मुलाकात नाश्ते के समय हुई. धौनी ने 90 मिनट का समय श्रीनिवासन के साथ बिताया फिर वे चले गये. धौनी टीम की जर्सी में ही वहां पहुंचे थे. टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे मैच खेलने के लिए पहुंची थी. भारत ने कल के मैच में दक्षिण अफ्रीका को 35 रन से हराया था. इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात के रूप में देखा जा रहा है. महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी इस मुलाकात पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
MS Dhoni leaves from N. Srinivasan's residence in Chennai. pic.twitter.com/FlY3CY3LDg
— ANI (@ANI) October 23, 2015
गौरतलब है कि एन श्रीनिवासन अभी आईसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व हैं. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में हितों के टकराव को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने उनके बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पर रोक लगा दी थी. साथ ही उनके मालिकाना हक वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल के बैन लगा दिया है. समिति के फैसले के बाद एन श्रीनिवासन अलग-थलग पड़ गये हैं. महेंद्र सिंह धौनी पूरे आठ साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं.
क्रिकेट के गलियारों में एेसी चर्चा हमेशा रही है कि धौनी एन श्रीनिवासन के चहेते हैं और उनदोनों के बीच घनिष्ठ संबंध है. एक बार जब चयनकर्ताओं ने धौनी को कप्तानी से हटाने का फैसला किया था, तो श्रीनिवासन ने अपने अधिकारों का प्रयोग करके धौनी की कप्तानी बरकरार रखी थी.