रणजी ट्रॉफी : रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी, 60 रन देकर 7 विकेट चटकाये
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया है. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए जडेजा ने 60 रन देकर 7 विकेट चटकाये. इस मैच में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अब तक 135 […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंडियन टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया है. सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए जडेजा ने 60 रन देकर 7 विकेट चटकाये.
इस मैच में जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अब तक 135 रन देकर कुल 13 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा जडेजा ने इस रणजी ट्रॉफी मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में अब तक 37 विकेट ले चुके हैं. गौर करने वाली बात है कि उन्होंने प्रत्येक मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लिये हैं. जडेजा के इस प्रदर्शन के दम पर सौराष्ट्र ने हैदराबाद को 35 रन से हरा दिया है.