18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लगायी रिकार्डों की झड़ी

मुंबई : भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के आखिरी और पांचवें मैच में आज दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम में रिकार्डों की झड़ी लगा दी. दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत के सामने 438 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया और भारत को 439 रन का मुश्किल […]

मुंबई : भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के आखिरी और पांचवें मैच में आज दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई के वानखेडे स्‍टेडियम में रिकार्डों की झड़ी लगा दी. दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत के सामने 438 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया और भारत को 439 रन का मुश्किल लक्ष्‍य दिया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से आज वानखेडे स्‍टेडियम में रिकार्डों की बरसात हो गयी. एक ओर दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज रिकार्डों पर रिकार्ड जड़ रहे थे तो दूसरी ओर से भारतीय गेंदबाज रन लुटा रहे थे. दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों के सामने आज भारतीय गेंदबाज अपनी ही जमीं पर बौने साबित हुए.

आज इस स्‍टेडियम में ये रिकार्ड बने

1. भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ा वनडे स्‍कोर

दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट पर 438 रन का विशाल स्कोर भारतीय सरजमीं पर सबसे बड़ा स्कोर है. वानखेडे स्टेडियम में आज के सर्वोच्च स्कोर से पहले भारतीय सरजमीं पर बना सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 418 रन था जो भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाया था. उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन की रिकार्ड पारी खेली थी.

2. वानखेड़े में सर्वोच्‍च स्‍कोर का रिकार्ड

दक्षिण अफ्रीका ने आज मुंबई के वानखेडे़ स्‍टेडियम में सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा करने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने आज भारत के खिलाफ खेलते हुए 438 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले इस मैदान पर न्‍यूजीलैंड ने कनाडा के खिलाफ 358 रन का स्‍कोर खड़ा किया था. यह मैच विश्व कप 2011 में खेली गयी थी.

3. वनडे को तीसरा सबसे बड़ा स्‍कोर

दक्षिण अफ्रीका ने आज वनडे में तीसरा वनडे सबसे बड़ा स्‍कोर खड़ा किया. वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए 443 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका का‍ रिकार्ड तोड़ा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का ही उच्‍च स्‍कोर है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ 439 रन का स्‍कोर खड़ा किया और आज भारत के खिलाफ खेलते हुए 438 रन का स्‍कोर खड़ा किया और वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्‍कोर का रिकार्ड अपने नाम कर लिया.

4. वनडे में दक्षिण अफ्रीका का यह चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर

दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में चार बार 400 से अध‍िक का स्‍कोर खड़ा किया है. यह अपने आप में बड़ा रिकार्ड है. दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में दूसरा बार 400 से बड़ा स्‍कोर किया है. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 439 रन और आज भारत के खिलाफ 438 रन का स्‍कोर. इससे पहले 2006 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 438 रन का स्‍कोर और चौथा जिंबाब्‍वे के खिलाफ 418 रन का स्‍कोर खड़ा किया था.

5. भुवनेश्वर कुमार बने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन लुटाने वाले खिलाड़ी

आज के मैच में भारत की ओर से भी एक गेंदबाज ने रिकार्ड बनाया. भुवनेश्वर कुमार आज के मैच में सबसे अधिक रन लुटाकर रिकार्ड बनाया है. भुवनेश्वर कुमार इस मामले में दुनिया के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज बन गये हैं. आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार अपने 10 ओवर की गेंदबाजी में 106 रन लुटाये और मात्र एक विकेट लिये.

6. दूसरी बार एक पारी में तीन शतक बनें

अंतरराष्‍ट्रीय वनडे इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी टीम की ओर से एक इनिंग में तीन शतक लगे हों. दक्षिण अफ्रीका ने अपने की कीर्तिमान का आज बराबरी किया है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम के ही तीन बल्‍लेबाजों ने इसी वर्ष शतक जमाये थे. आज के मैच में डि कॉक,डिविलियर्स और डु प्‍लेसिस ने शतकीय पारी खेली.

7. डु प्‍लेसिस ने भारत के खिलाफ जमाया पहला शतक

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डु प्‍लेसिस ने आज अपने कैरियर का पांचवां शतक जमाया. यह पहला मौका है जब उन्‍होंने भारत के खिलाफ शतक जमाया हो. आज उन्‍होंने 133 रनों की पारी खेली. उन्‍हें पैर में खिंचाव होने के कारण बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें