मैंने गांगुली के बारे में जातीय टिप्पणी नहीं की, तिवारी के आरोप आधारहीन : गंभीर

नयी दिल्ली : दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने मनोज तिवारी के बंगाली समुदाय और सौरव गांगुली के खिलाफ जातीय टिप्पणी करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बंगाल के कप्तान को सनसनीखेज दावे करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. गंभीर ने मीडिया को जारी बयान में कहा, ‘‘रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 3:38 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने मनोज तिवारी के बंगाली समुदाय और सौरव गांगुली के खिलाफ जातीय टिप्पणी करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बंगाल के कप्तान को सनसनीखेज दावे करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

गंभीर ने मीडिया को जारी बयान में कहा, ‘‘रविवार को मनोज तिवारी ने यह गलत दावा किया कि मैंने बंगाल समुदाय और मेरे पसंदीदा भारतीय कप्तान और बेहतरीन क्रिकेटर सौरव गांगुली जिन्हें हम प्यार से दादा कहते हैं, के बारे में जातीय टिप्पणी की.

मैं स्पष्ट रुप से कहता हूं कि ये आरोप आधारहीन हैं और यह तिवारी का अपनी कल्पना की उडान से चीजों को सनसनीखेज बनाने का तरीका है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारतीय होने पर गर्व है जो सभी धर्मों, समुदायों और वर्गों का सम्मान करता है. इसके अलावा जबसे मैं आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का नेतृत्व कर रहा हूं तब से बंगाली समुदाय द्वारा मुझे और मेरी टीम को मिले प्यार से मैं उनके प्रति आभारी हूं. मैं अपने कई इंटरव्यू में कह चुका हूं कि बंगाल मेरा दूसरा घर है और केकेआर के लिये प्रशंसकों का समर्थन सबसे बड़ा एक्स फैक्टर है. ‘

Next Article

Exit mobile version