एशिया कप 2016 बांग्लादेश में और 2018 में भारत करेगा मेजबानी : ठाकुर

नयी दिल्ली : अगले साल होने वाला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट बांग्‍लादेश में होगा और 2018 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा. इसका खुलासा बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने किया. उन्‍होंने कहा अगले साल का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट फरवरी में बांग्लादेश में होगा जबकि भारत 2018 में इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 5:31 PM

नयी दिल्ली : अगले साल होने वाला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट बांग्‍लादेश में होगा और 2018 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा. इसका खुलासा बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने किया.

उन्‍होंने कहा अगले साल का एशिया कप टी20 टूर्नामेंट फरवरी में बांग्लादेश में होगा जबकि भारत 2018 में इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. बीसीसीआई सचिव ने सिंगापुर में एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने 2018 का एशिया कप (50 ओवर का प्रारुप) की मेजबानी का प्रस्ताव रखा जिसे सदस्यों ने स्वीकार कर लिया.

ठाकुर ने कहा, ‘‘भारत अगले साल विश्व टी20 की मेजबानी कर रहा है तो ऐसे में एशिया कप टी20 एशियाई देशों की तैयारियों के लिये आदर्श मंच होगा. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संभव नहीं है और श्रीलंका में मानसून का समय होगा इसलिए सदस्यों की सर्वसम्मत पसंद बांग्लादेश था. ”

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद 2018 में एशिया कप भारत में होगा जिसमें 2019 के विश्व कप को ध्यान में रखते हुए वनडे मैच खेले जाएंगे. ” दिलचस्प बात यह है कि एसीसी बैठक में महत्वपूर्ण फैसले किये गये. यह वही संगठन है जो आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन के निर्देशों पर बंद होने की स्थिति में पहुंच गया था.

बैठक में एशियाई टेस्ट देशों भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्रिकेट के उभरते देशों में इस खेल के विकास के लिये एसीसी की वार्षिक आय से दो प्रतिशत का योगदान देने का भी फैसला किया. एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में धर्मशाला को एसीसी का ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया.

Next Article

Exit mobile version