मैच धुलने से भारत की नंबर एक रैंकिंग बरकरार

दुबई : विश्व चैम्पियन भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की घरेलू श्रृंखला के पिछले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ने से रिलायंस आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है. आस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2.1 से आगे चल रहा है जबकि अंतिम दो मैच बुधवार और शनिवार को क्रमश: नागपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 6:45 PM

दुबई : विश्व चैम्पियन भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की घरेलू श्रृंखला के पिछले दो मैच बारिश की भेंट चढ़ने से रिलायंस आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है.

आस्ट्रेलिया श्रृंखला में 2.1 से आगे चल रहा है जबकि अंतिम दो मैच बुधवार और शनिवार को क्रमश: नागपुर और बेंगलूर में खेले जाएंगे. आस्ट्रेलिया को भारत को नंबर एक स्थान से हटाकर खुद शीर्ष पर काबिज होने के लिए श्रृंखला 6.1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी थी. आस्ट्रेलिया अंतिम बाद जुलाई 2012 को नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हुआ था.

भारत अगर अंतिम दो मैच भी हार जाता है तो उसके 120 रेटिंग अंक ही रह जाएंगे जबकि आस्ट्रेलिया के 119 अंक हो जाएंगे. आईसीसी के बयान के अनुसार इसके विपरीत अगर भारत दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 123 अंक होंगे जबकि आस्ट्रेलिया के 114 अंक ही रह जाएंगे जो इंग्लैंड और श्रीलंका से तीन अंक अधिक होंगे.अन्य टीमों में पाकिस्तान के पास आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में एक स्थान आगे बढ़ने का मौका है बशर्ते वह पांच मैचों की आगामी श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3.2 या इससे बेहतर अंतर से हरा दे. इस श्रृंखला की शुरुआत बुधवार से शारजाह में होगी.

Next Article

Exit mobile version