कैमरामैन से दुर्व्यवहार करने के मामले में भज्जी के बाउंसर गिरफ्तार

जालंधर : क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की शादी के बाद कल देर रात शहर में स्थित उनके आवास पर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने के सिलसिले में पुलिस ने खिलाडी के बाउंसरों को गिरफ्तार कर आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 4:33 PM
जालंधर : क्रिकेटर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की शादी के बाद कल देर रात शहर में स्थित उनके आवास पर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने के सिलसिले में पुलिस ने खिलाडी के बाउंसरों को गिरफ्तार कर आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया है जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कमिश्नरेट पुलिस के डीविजन नंबर सात के थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने ‘भाषा’ से बातचीत में बताया, ‘‘पुलिस ने पीडित पत्रकारों की शिनाख्त के आधार पर कल देर रात चार बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया . उनकी पहचान बबलू, रवि, कुलदीप और नवजोत के रुप में की गयी. चारों को आज दोपहर बाद स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत मंे भेज दिया गया है.” सिंह ने बताया, ‘‘हम अदालत से आग्रह करेंगे कि पूछताछ के लिए चारों को पुलिस हिरासत में भेजा जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना का मुख्य कारण का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.” इस संबंध में पुलिस वहां मौजूद कैमरों की रेकार्डिंग भी देखेगी.
हालांकि, पत्रकारों का आरोप है कि पुलिस ने अदालत में बाउंसरों की रिमांड नहीं मांगी क्योंकि अगर उनसे पूछताछ की जाती तो यह भी पता चल सकता था कि बांउसर कंपनी वैध है अथवा अवैध. बुधवार को भज्जी और गीता के विवाह के बाद उनके आवास पर बाकि रस्में की जा रही थीं. उसकी तस्वीरें ले रहे तथा उसकी रेकार्डिंग कर रहे पत्रकारों के साथ कथित रुप से क्रिकेटर के बाउंसरों ने धक्का-मुक्की की और उनके कैमरे आदि छीन लिए.
पुलिस ने बताया कि कल देर रात पत्रकारों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 379 बी, 427 तथा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया और कल ही शिनाख्त के आधार पर कल आधी रात के बाद गिरफ्तार भी कर लिया. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद देर रात पत्रकार भज्जी के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इसके बाद खिलाडी ने उसने बातचीत की और दुर्व्यवहार के लिए माफी भी मांगी.

Next Article

Exit mobile version