गणेश के कार्टून पर हिंदू भड़के

जोहानिसबर्ग : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के बीच खींचतान को दिखाने के लिए बनाए गए भगवान गणेश के कार्टून ने दक्षिण अफ्रीका के हिंदू समुदाय को नाराज कर दिया है जिन्होंने इसे उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचाना करार दिया है. जाने माने राजनीतिककार्टूनिस्ट जोनाथन शापीरो ने भगवान गणेश को बीसीसीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 9:10 PM

जोहानिसबर्ग : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के बीच खींचतान को दिखाने के लिए बनाए गए भगवान गणेश के कार्टून ने दक्षिण अफ्रीका के हिंदू समुदाय को नाराज कर दिया है जिन्होंने इसे उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचाना करार दिया है.

जाने माने राजनीतिककार्टूनिस्ट जोनाथन शापीरो ने भगवान गणेश को बीसीसीआई के रुप में दिखाया है जबकि सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारुन लोर्गट उनके चरणों में वेदी पर लेटे हुए हैं और उनके अधिकारी उनकी बलि चढ़ाने को तैयार हैं.

संडे टाइम्स में छपे कार्टून में भगवान गणेश को एक हाथ में क्रिकेट का बल्ला पकड़े हुए जबकि दूसरे में नोटों की गड्डियां पकडे हुए दिखाया गया है. सीएसए मुनाफे के लिए भारतीय दौरे पर निर्भर रहता है और इस तरह इस कार्टून में दिखाया गया है कि वह पैसे के लिए बलि चढ़ाने को तैयार है.

दक्षिण अफ्रीका में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से इसे उनकी श्रद्धा को आहत पहुंचाने वाला करार दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों ने हालांकि कहा है कि इसके जरिये सीएसए और बीसीसीआई के बीच की खींचतान को शानदार तरीके से दिखाया गया है जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड भारत के दौरे को बचाने के लिए लोर्गट का ‘बलिदान’ करने को तैयार है.

Next Article

Exit mobile version