19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन सबसे बड़ा खतरा : डुप्लेसिस

मोहाली : टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान धीमे और स्पिनरों के लिये अनुकूल पिचों को लेकर चिंतित है और बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. यह पूछने पर कि […]

मोहाली : टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला में जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के दौरान धीमे और स्पिनरों के लिये अनुकूल पिचों को लेकर चिंतित है और बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनके लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.

यह पूछने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका को मेजबान टीम के अनुकूल विकेट की उम्मीद है, डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पिच पहले दिन से स्पिन करेगी, आप उम्मीद करते हो और उसके अनुसार योजना बनाते हो.” उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत में चीजें अतीत की तुलना में अधिक आक्रमक हो गई हैं. पहले पिचें संभवत: तीसरे, चौथे और पांचवें दिन स्पिन लेती थी लेकिन अब पहले दिन से स्पिन लेने लगी हैं.”
गुरुवार से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व आज यहां आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में टीम के अभ्यास सत्र के बाद डुप्लेसिस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसका मतलब हुआ कि टेस्ट मैच लंबे समय तक नहीं चलेगा. लेकिन हमारी नजर में अगर टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन चलेगा तो फिर हमें योजना बनाकर आक्रमण करने की कोशिश करेंगे. सुनिश्चित करें कि मौके का इंतजार करें और लय अपने पक्ष में करें.” डुप्लेसिस ने कहा कि चोट के बाद वापसी कर रहे अश्विन से टेस्ट श्रृंखला के दौरान निपटना अहम है.
उन्होंने कहा, ‘‘वह बेजोड स्पिनर है लेकिन मुझे लगता है कि हमने उसका अच्छी तरह से सामना (टी20 में) किया. अब टेस्ट क्रिकेट का सवाल है लेकिन हालात को देखते हुए उसे अधिक टर्न मिलेगा.” डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘अश्विन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है लेकिन हम काफी अच्छी योजना बनाएंगे. हम इस श्रृंखला में जिस तरह अश्विन का सामना करेंगे वह निश्चित तौर पर इस श्रृंखला में हमारी सफलता तय करेगा.” दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उम्मीद कर रहा है कि मोहाली में पहले दिन से गेंद को टर्न मिलेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी सूखा लग रहा है. हम पहले दिन से ही गेंद के स्पिन होने की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल विकेट ऐसा ही लग रहा है.” डुप्लेसिस ने मुंबई में पांचवें और अंतिम एकदिवसीय की पिच की आलोचना के लिए भारतीय टीम प्रबंधन पर निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि अगर वे जीत रहे होते तो कोई शिकायत करते. मुझे लगता है कि यह हार से ध्यान हटाने के लिए है.” डुप्लेसिस ने हालांकि दौरे पर अब तक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की है. दक्षिण अफ्रीका की टीम मोहाली पर अपना पहला टेस्ट खेल रही है और डुप्लेसिस ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार हैं. डुप्लेसिस ने कहा कि टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की सफलता में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की भूमिका अहम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें