मोहाली : स्पिनरों की मददगार पीसीए की पिच पर भारतीय टीम प्रबंधन पांच नवंबर से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को उतार सकता है. रविंद्र जडेजा को 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किये जाने के बाद भारत के पास आर अश्विन, अमित मिश्रा और जडेजा के रुप में तीन स्पिनर हो गए हैं.
Advertisement
पहले टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा भारत
मोहाली : स्पिनरों की मददगार पीसीए की पिच पर भारतीय टीम प्रबंधन पांच नवंबर से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में तीन विशेषज्ञ स्पिनरों को उतार सकता है. रविंद्र जडेजा को 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किये जाने के बाद भारत के पास आर अश्विन, अमित मिश्रा और जडेजा के रुप में तीन […]
भारतीय स्पिनर तिकडी अश्विन, जडेजा और मिश्रा ने टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में नेट पर अभ्यास किया. पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा भी एक मैच के निलंबन के कारण बाहर रहेंगे लिहाजा टीम अपने स्पिनरों को बखूबी आजमा सकती है. तेज गेंदबाज उमेश यादव और वरुण आरोन पर भी कोचिंग स्टाफ की नजरें थी.
कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय और शिखर धवन ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. रोहित शर्मा को भी बल्लेबाजी का पूरा समय मिला. शास्त्री ने कहा कि आपसी प्रतिस्पर्धा टीम के लिये अच्छी है. उन्होंने कहा ,‘‘अलग अलग स्थानों के लिये प्रतिस्पर्धा अच्छी है. कोई भी आराम से नहीं बैठेगा क्योंकि आप मौका चूके तो किसी और को मिल जायेगा.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement