गांगुली ने सचिन को धमकाया,कहा, ओपनिंग नहीं दिया तो वापस लौट जाऊंगा !
नयी दिल्ली : अमेरिका में इसी सप्ताह शुरू होने वाले ऑल स्टार टी-20 श्रृंखला से पहले सौरव गांगुली ने अपने साथी क्रिकेटर और दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल सचिन तेंदुलकर को धमकाया है. गांगुली ने सचिन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें ओपनिंग करने के लिए नहीं भेजा गया तो वो […]
नयी दिल्ली : अमेरिका में इसी सप्ताह शुरू होने वाले ऑल स्टार टी-20 श्रृंखला से पहले सौरव गांगुली ने अपने साथी क्रिकेटर और दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल सचिन तेंदुलकर को धमकाया है. गांगुली ने सचिन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें ओपनिंग करने के लिए नहीं भेजा गया तो वो वापस देश लौट जाएंगे.
दरअसल गांगुली ने यह बातें मजाकिया लहजे में कही हैं. ऑल स्टार क्रिकेटरों के इस श्रृंखला के आरंभ होने से पहले गांगुली,सचिन सहित सभी पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर पसीने बहाये. इसी दौरान दादा ने मजाकिया लहजे में कहा, अगर सचिन उन्हें पारी की शुरुआत करने नहीं भेजते हैं तो पहली फ्लाइट पकड़ कर वो देश वापस लौट जाएंगे. गांगुली ने केवल सचिन के साथ मजाक नहीं किया बल्कि उन्होंने वीवी एस लक्ष्मण को भी नहीं छोड़ा.
दादा ने लक्ष्मण को परेशान करने के लिए कहा, लक्ष्मण को वीजा अभी तक नहीं मिला है. अमेरिकी वाणिज्यदूत ने उन्हें अभी तक वीजा नहीं दिया है. गांगुली ने इस दौरान टूर्नामेंट के बारे में भी बताया कि यह काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इसमें कोई भी बल्लेबाज आउट होना नहीं चाहता है और न ही कोई गेंदबाज रन लुटाने के मुड में हैं. वैसे में यह टूर्नामेंट काफी मजेदार होने वाला है.
* तीन जगहों पर खेला जाएगा ऑल स्टार टी-20 मैच
अमेरिका में सात नवंबर से खेले जाने वाले टी-20 मैच तीन जगहों पर खेला जाएगा. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न की पहल से शुरू होने वाने इस टूर्नामेंट में दुनिया के महान क्रिकेटर शामिल होंगे और अपना जलवा बिखेरेंगे.