नयी दिल्ली : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और अब राजनीति में उतर चुके इमरान खान ने पिछले दिनों अपनी दूसरी पत्नी रेहम खान को तलाक दे दिया. लेकिन अभी तक दोनों के बीच तलाक की वजह पता नहीं लग पायी है. इधर दोनों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है.
मीडिया में चल रही खबरों की अगर मानें तो रेहम खान 62 साल के इमरान खान को जहर देकर मारनी की तैयारी में थीं. हालांकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इमरान खान के एक करीबी ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल में इस बात का खुलासा किया.
करीबियों से मिली खबर के बाद पाक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इमरान खान को बताया कि उपनी पत्नी उनकी जान लेने की कोशिश में हैं. इंटेलिजेंस को ऐसी आशंका थी कि इमरान को मारकर रेहम पार्टी की सारी बागडोर अपने हाथ में ले लेती.
गौरतलब हो कि इमरान खान और रेहम खान ने दस माह पहले ही शादी की थी और 30 अक्टूबर को दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक क्यों ली गयी इसका खुलासा न तो इमरान की और न ही रेहम ने किया. इसके बाद से मीडिया में दोनों के बीच रिश्तों के खटास की खबरें आने लगी.