अश्विन ने सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकार्ड बनाया
मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मोहाली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज ना सिर्फ भारतीय टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने बल्कि वह 100 साल से अधिक समय में पारी में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए 50 विकेट […]
मुंबई : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मोहाली में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज ना सिर्फ भारतीय टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने बल्कि वह 100 साल से अधिक समय में पारी में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए 50 विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर हैं.
इस मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करते हुए अश्विन ने 45 विकेट चटकाए थे और दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 184 रन के दौरान उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत करते हुए 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
वरिष्ठ क्रिकेट स्टैटिस्टिशियन आर गोपालकृष्ण के अनुसार पिछली बार यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्पिनर इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर कोलिन ब्लीथ थे जिन्होंने 1902 से 1910 के बीच 13 टेस्ट में 1319 रन देकर 74 विकेट चटकाए थे.
उनके अलावा आस्ट्रेलिया के ह्यूज ट्रमबल, इंग्लैंड आर पील, ऑस्ट्रेलिया के जीई (जाय) पाल्मर और इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. आफ स्पिनर ट्रमबल और पाल्मर यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दो दायें हाथ के गेंदबाज हैं. अश्विन ने 12 मैचों में 1888 गेंद में 1018 रन देकर यह उलब्धि हासिल की है.