फिर भी वीनू का रिकार्ड नहीं तोड़ पाएंगे सचिन

नयी दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का भारतीय रिकार्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर 14 नवंबर को जब अपने 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिये क्रीज पर उतरेंगे तो उनकी उम्र 40 साल 204 दिन होगी लेकिन इसके बावजूद सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी का रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 4:27 PM

नयी दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का भारतीय रिकार्ड रखने वाले सचिन तेंदुलकर 14 नवंबर को जब अपने 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेलने के लिये क्रीज पर उतरेंगे तो उनकी उम्र 40 साल 204 दिन होगी लेकिन इसके बावजूद सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी का रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम पर दर्ज नहीं होगा. तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को जब टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तो उनकी उम्र 16 साल 205 दिन थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने वाला यह स्टार क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देगा. यदि यह मैच 18 नवंबर तक खिंचता है तो उस दिन तेंदुलकर की उम्र 40 साल 208 दिन रहेगी.

कोलकाता में छह नवंबर को पहले टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही तेंदुलकर सबसे अधिक उम्र में टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हो जाएंगे. वह विजय मर्चेंट और कोटा रामास्वामी को पीछे छोड़ देंगे लेकिन तब भी भारत की तरफ से सबसे अधिक उम्र में टेस्ट खेलने का रिकार्ड वीनू मांकड़ के नाम पर ही दर्ज रहेगा.अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर मांकड़ ने छह फरवरी 1959 को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उस समय उनकी उम्र 41 साल 305 दिन थी. उनके बाद लाला अमरनाथ (41 साल 95 दिन), रुस्तम जमशेदजी( 41 साल 30 दिन ) और सी के नायडू (40 साल 292 दिन) का नंबर आता है. जमशेदजी ने अपने करियर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ 15 दिसंबर 1933 को खेला था. सबसे अधिक उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का रिकार्ड अब भी जमशेदजी के नाम पर ही है. विश्व रिकार्ड में हालांकि उनका नंबर सातवां है क्योंकि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 15 मार्च 1877 को जब पहला टेस्ट मैच खेला गया था तो उसमें जे सदरटन भी खेले थे जिनकी उम्र तब 49 साल 119 दिन थी.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक उम्र तक खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 52 साल 165 दिन की उम्र में खेला था. रोड्स का अंतरराष्ट्रीय करियर 30 साल से भी अधिक समय तक चला था जो कि रिकार्ड है.रोड्स के अलावा आस्ट्रेलिया के बर्ट इरोनमोंगर (50 साल 327 दिन), इंग्लैंड के डब्ल्यू जी ग्रेस ( 50 साल 320 दिन ) और जार्ज गुन (50 साल 303 दिन) ने भी 50 बसंत देखने के बाद अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. तेंदुलकर जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो इस सूची में 78वें नंबर पर काबिज होंगे.

Next Article

Exit mobile version