श्रीनिवासन और गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
जयपुर: स्थानीय अदालत के आदेश का पालन करते हुए राजस्थान पुलिस ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथन मयप्पन के खिलाफ 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये आईपीएल छह के मैच में फिक्सिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली. आईपीएल के […]
जयपुर: स्थानीय अदालत के आदेश का पालन करते हुए राजस्थान पुलिस ने आज बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और उनके दामाद गुरुनाथन मयप्पन के खिलाफ 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये आईपीएल छह के मैच में फिक्सिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली.
आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के वकील और श्रीगंगानगर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महमूद अब्दी की शिकायत पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र गोदारा ने यहां ज्योति नगर पुलिस थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया.
अशोक नगर के एसीपी महेंद्र सिंह हरसाना ने प्रेट्र से कहा कि धोखाधड़ी और बेईमानी के लिए आईपीसी की धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.एसीपी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है और उचित जांच की जाएगी.