धौनी- कोहली आईसीसी पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार के लिए नामांकित

दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इसके विजेता का ऐलान 13 दिसंबर को 10वें सालाना आईसीसी पुरस्कार के दौरान किया जायेगा. आईसीसी ने एक बयान में कहा , इस पुरस्कार के लिए आस्ट्रेलिया के माइकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2013 2:04 PM

दुबई : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. इसके विजेता का ऐलान 13 दिसंबर को 10वें सालाना आईसीसी पुरस्कार के दौरान किया जायेगा.

आईसीसी ने एक बयान में कहा , इस पुरस्कार के लिए आस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक, भारत के एम एस धौनी और विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नामांकन किया गया है. कोहली और धौनी पहले भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं. कोहली ने 2012 में आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एक दिवसीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता था जबकि धौनी को 2008 और 2009 में यह पुरस्कार मिल चुका है.

क्रिकेटप्रेमी एलजी आईसीसीअवार्ड्स डाट काम पर या ट्विटर पर हैशटैग एलजीआईसीसी अवार्ड्स पर लाग इन करके वोट डाल सकते हैं.वोटिंग आज शुरु होगी और 23 नवंबर को मध्यरात्रि तक चलेगी. विजेता के नाम की घोषणा 13 दिसंबर को की जायेगी. इस साल एलजी आईसीसी पुरस्कारों का दसवां साल है जिसमें इसके प्रारुप में काफी बदलाव किया गया है. अब औपचारिक कार्यक्रम की जगह विशेष टीवी शो होगा जिसका प्रसारण साल के आखिर में होगा. इसमें नामांकित खिलाडि़यों और विजेताओं के इंटरव्यू भी होंगे.

नामांकन की सूची क्रिकेट विशेषज्ञों ने तैयार की है जिसके प्रमुख आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले हैं. अन्य सदस्यों में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, न्यूजीलैंड की कैथरीन कैंपबेल, पाकिस्तान के वकार युनूस और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम पोलाक शामिल हैं.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा ,यह एलजी पीपुल्स च्वाइस पुरस्कार का चौथा साल है और यह दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है. इस साल कई नये खिलाड़ी नामांकित हुए हैं. आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम, आईसीसी पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा 11 नवंबर को मुंबई में एक प्रेस कांफ्रेंस में की जायेगी.

इस साल आईसीसी पुरस्कारों की वोटिंग अकादमी इस प्रकार है. पूर्व क्रिकेटर :

ब्रेंडन जूलियन ( ऑस्ट्रेलिया ), शेली निश्के ( आस्ट्रेलिया महिला ), बी बशर ( बांग्लादेश ), जान एम्बुरी ( इंग्लैंड ), क्लेयर टेलर ( इंग्लैंड महिला ), किरण मोरे ( भारत ), सुधा शाह ( भारत महिला ), मार्क रिचर्डसन ( न्यूजीलैंड ), लेसले मर्डोक ( न्यूजीलैंड महिला ), मुदस्सर नजर ( पाकिस्तान ), जोंटी रोड्स ( दक्षिण अफ्रीका ), केरी लांग ( दक्षिण अफ्रीका महिला ), चमिंडा वास ( श्रीलंका ), डेरेन गंगा ( वेस्टइंडीज ), एम एमबांग्वा ( जिम्बाब्वे ), गेविन हैमिल्टन ( स्काटलैंड ).जेस्सी होगान ( ऑस्ट्रेलिया ), आतिफ आजम ( बांग्लादेश ), डीन विल्सन ( इंग्लैंड ), एलिसन मिशेल ( महिला मीडिया प्रतिद्वंद्वी ), संजीव सम्याल ( भारत ), मार्क गींटी ( न्यूजीलैंड ), सलीम खालिक ( पाकिस्तान ), फिरदौस मूंडा ( दक्षिण अफ्रीका ), सी डेवी ( श्रीलंका ), बैरी विल्किंसन ( वेस्टइंडीज ), माइकल मेडिरा ( जिम्बाब्वे ), लियाकत अली ( एसोसिएट और एफीलिएट प्रतिनिधि ) , जोसिना ल्यूक ( महिला प्रतिनिधि ) आईसीसी मैच रैफरियों की एलीट पेनल का प्रतिनिधि ( एंडी पायक्रोफट आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल का प्रतिनिधि ) स्टीव डेविस आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष : अनिल कुंबले.

Next Article

Exit mobile version