रोहित ने लगाई रिकार्ड की झड़ी
बेंगलूर: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज यहां धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए रिकाडरें की झड़ी लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया.रोहित ने अपनी 209 रन की पारी के दौरान 16 छक्के मारकर वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड अपने नाम किया और कल दिवाली से पहले आज ही ‘आतिशबाजी’ […]
बेंगलूर: भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज यहां धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए रिकाडरें की झड़ी लगाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज कराया.रोहित ने अपनी 209 रन की पारी के दौरान 16 छक्के मारकर वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकार्ड अपने नाम किया और कल दिवाली से पहले आज ही ‘आतिशबाजी’ कर दी. इससे पहले यह रिकार्ड आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 15 छक्के मारे थे.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले भी दोनों मौकों पर भारतीय बल्लेबाज ही दोहरे शतक तक पहुंच पाए थे. सबसे पहले दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (200) के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया. वीरेंद्र सहवाग इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेलकर वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित की यह पारी वनडे क्रिकेट में सहवाग के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है. उन्होंने इस पारी के दौरान 158 गेंद का सामना किया और 16 छक्कों के अलावा 12 चौके भी मारे.