हॉकी और फुटबॉल के बाद अब आइपीएल में अपनी टीम खरीदेंगे धौनी !

रांची : भारतीय वनडे टीम और टी-20 टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में टीम खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में उनकी बसीसीआई से भी बातचीत हो रही है. धौनी ने बीसीसीआई को सूचित करते हुए कहा कि टीम खरीद में उनकी मदद के लिए उद्योगपति मित्तल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 4:09 PM

रांची : भारतीय वनडे टीम और टी-20 टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में टीम खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में उनकी बसीसीआई से भी बातचीत हो रही है. धौनी ने बीसीसीआई को सूचित करते हुए कहा कि टीम खरीद में उनकी मदद के लिए उद्योगपति मित्तल के अलावा वीडियोकॉन और जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील जैसी कंपनियां तैयार हैं.

2016 में होने जा रही अगले संकरण में चेन्‍नई सुपरप किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल टीम की जगह पर दो नयी टीमों को शामिल किया जाना है. जिनका आधार मूल्‍य 40 करोड़ रखा गया है. गौरतलब हो कि राजस्‍थान रॉयल और चेन्‍नई की टीम पर स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन लगाया गया है.

* हॉकी और फुटबॉल टीम के सह मालिक हैं धौनी

ज्ञात हो महेंद्र सिंह धौनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल से काफी लगाव है. धौनी इंडियन सुपर लीग में चेन्‍नयिन एफसी टीम के सह मालिक हैं. इसके अलावा धौनी की अपनी हॉकी टीम भी है. उन्‍होंने रांची रेज टीम को खरीदा है. इसके साथ ही धौनी ने अपनी एक बाइक रेसिंग टीम भी बनायी है.

* संजीव गोयनका भी दौड़ में

धौनी के अलावा आईपीएल में टीम खरीद की दौड़ में कोलकाता के बिजनेस टायकून संजीव गोयनका भी शामिल हैं. उन्‍होंने भी बीसीसीआई को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भी दे दी है. खबर है उन्‍हें आईपीएल में टीम खरीदने की सलाह पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने दी है.

Next Article

Exit mobile version