ह्यूस्टन में जलवा बिखेरने को तैयार क्रिकेट ऑल स्टार्स
ह्यूस्टन : न्यूयार्क में पहले सफल मुकाबले के बाद सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्स वारियर्स का क्रिकेट आल स्टार्स का काफिला कल यहां भी हजारों क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने की कोशिश करेगा. पहले टी20 मुकाबले के लिए न्यूयार्क के सिटी फील्ड्स में लगभग 25000 प्रशंसक मौजूद थे और अब ये क्रिकेट सितारे ह्यूस्टन के बेसबाल मैदान […]
ह्यूस्टन : न्यूयार्क में पहले सफल मुकाबले के बाद सचिन्स ब्लास्टर्स और वार्न्स वारियर्स का क्रिकेट आल स्टार्स का काफिला कल यहां भी हजारों क्रिकेट प्रेमियों को लुभाने की कोशिश करेगा. पहले टी20 मुकाबले के लिए न्यूयार्क के सिटी फील्ड्स में लगभग 25000 प्रशंसक मौजूद थे और अब ये क्रिकेट सितारे ह्यूस्टन के बेसबाल मैदान मिनट मेड पार्क में कल दिवाली की रात मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
इस प्रतिष्ठित बेसबाल स्टेडियम में पहली बार क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा. शेन वार्न की अगुआई वाली टीम के पहले मैच जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर के ब्लास्टर्स कल मुकाबला बराबर करने के इरादे से उतरेंगे. वार्न की टीम ने न्यूयार्क में पहला मैच छह विकेट से जीता था जिसमें वारियर्स के 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकी पोंटिंग ने नाबाद 48 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
टीमें पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी यहां स्थानीय लोगों के बीच रोमांच पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरने से पहले उभरते हुए क्रिकेट खिलाडियों के लिए कोचिंग और अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेंगे.
कोचिंग क्लीनिक का आयोजन दोपहर में किया जाएगा जहां खिलाडी क्रिकेट अकादमियों के बच्चों को कोचिंग देंगे. इस क्लीनिक के बाद खिलाडियों के साथ 15 मिनट के सवाल जवाब सत्र का आयोजन किया जाएगा.