नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों ने आज ट्विटर पर ब्रिटिश एयरवेज के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली क्योंकि इस एयरवेज ने इस स्टार क्रिकेटर के परिजनों को सीट नहीं दी, उनके सामान पर अन्य स्थान के लिये गलत टैग लगाया और बाद में बल्लेबाजी के बादशाह का पूरा नाम भी पूछ डाला.
यह ड्रामा तब शुरु हुआ जब अमेरिका में आलस्टार्स क्रिकेट लीग में खेल रहे तेंदुलकर ने ब्रिटिश एयरवेज की उडान में अपने परिवार को हुई परेशानी का ट्विटर पर जिक्र किया. तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘गुस्सा, निराश और हताश हूं. ब्रिटिश एयरवेज की खराब सेवा, परिजनों के वेटिंग टिकट सीट होने के बावजूद कन्फर्म नहीं किये गये. ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘और ब्रिटिश एयरवेज ने सामान पर गलत स्थान का टैग लगाया और उनका रवैया लापरवाही वाला रहा.’
तेंदुलकर के ट्वीट के तुरंत बाद ब्रिटिश एयरवेज ने जवाब दिया, ‘‘हमें यह सुनकर खेद है सचिन. क्या आप हमें अपने सामान का संदर्भ, अपना पूरा नाम और पता भेज सकते हैं ताकि हम इस गौर कर सकें. ‘ इस ट्वीट के बाद तो तेंदुलकर के प्रशसंकों का धैर्य जवाब दे गया और वे किसी भी तरह से एयरलाइन्स को बख्श ने के मूड में नहीं दिखे.
यहां तक कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी सचिन के प्रशंसक के रुप में ट्विटर का सहारा लिया. उमर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘डियर ब्रिटिश एयरवेज, केवल सचिन रमेश तेंदुलकर, भारत लिखो. मुझे पूरा विश्वास है कि डाक विभाग, कूरियर कंपनी के लिये इतना पर्याप्त होगा. ‘