अमला को उम्मीद, एबी अपने 100वें टेस्ट मैच में जीत दिलाएंगे

बेंगलुरु : एबी डिविलियर्स अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने साफ किया कि इससे उनकी टीम का ध्यान नहीं बंटेगा और यह स्टार बल्लेबाज चार मैचों की श्रृंखला बराबर करवाने में अपना अहम योगदान देगा. अमला ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:08 PM

बेंगलुरु : एबी डिविलियर्स अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने साफ किया कि इससे उनकी टीम का ध्यान नहीं बंटेगा और यह स्टार बल्लेबाज चार मैचों की श्रृंखला बराबर करवाने में अपना अहम योगदान देगा. अमला ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘नहीं इससे (डिविलियर्स के 100वें टेस्ट मैच) टीम का ध्यान नहीं बंटेगा.

उम्मीद है कि वह कल मैदान पर अपना जलवा दिखाएगा और हमारे लिये मैच जीतेगा. यह उनके और हमारे लिये आदर्श मैच होगा. हमने पिछला मैच गंवाया है और हमारे लिये इस मैच पर ध्यान केंद्रित करना मुश्किल नहीं है.” डिविलियर्स के बारे में अमला ने कहा कि अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रुप में हम इसका पूरा आनंद ले रहे हैं एबी अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है. दक्षिण अफ्रीकी होने के नाते हम जानते हैं कि यह बड़ी उपलब्धि है.
हम सभी इस अवसर का जश्न मनाना चाहते हैं. ” अमला से पूछा गया कि क्या स्पिन लेती पिचों को लेकर चल रही चर्चा से टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, उन्होंने कहा कि गेंद के कम स्पिन होने के कारण असल में उन्हें परेशानी हुई. ‘‘मोहाली की पिच कैसी थी. उसमें गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही थी और उससे हमें नुकसान हुआ. ” उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु की पिच लगता है कि मोहाली जैसी नहीं होगी क्योंकि बादल छाये हुए हैं और काफी नमी है. अमला ने कहा, ‘‘मुझे कल पिच देखनी होगी, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में यह मोहाली जैसी पिच नहीं लगती है. ”

Next Article

Exit mobile version