नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आज सचिन तेंदुलकर के सम्मान में ट्विटर पर अभियान की शुरुआत की जिसमें भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों को इस बल्लेबाज की खास तस्वीरों को हासिल करने का मौका मिलेगा. इन तस्वीरों में प्रशंसक को संबोंधित करते हुए तेंदुलकर का संदेश और उनका आटोग्राफ होगा.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान जो भी ट्विटर यूजर्स तेंदुलकर की प्रशंसा में एट बीसीसीआई को थैंक्यूसचिन हैशटैग के साथ संदेश भेजेगा उसे तुरंत सचिन की तस्वीर, संदेश और उनके हस्तलिखित हस्ताक्षर भेजे जाएंगे.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ट्विटर और डिजिग्राफ ने मिलकर भारत और दुनिया भर के प्रशंसकों के लिये सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर वाली खास तस्वीर हासिल करने का दुर्लभ अवसर प्रदान किया है. बीसीसीआई ने आज ट्विटर के साथ नई साङोदारी की है जिससे दुनिया भर के प्रशंसक सचिन का शुक्रिया अदा कर सकते हैं.’’