कोलकाताः क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का नाम बिगाड़ने के बाद बंगाल क्रिकेट संघ ने अपनी गलती की सीमा तब पार कर दी जब सचिन की धर्मपत्नी अंजलि को पुरूष बना दिया.
अंजलि लंच ब्रेक के वक्त अपने बेटे अर्जुन के साथ प्रेसिडेंट बॉक्स में पहुंची. इलेक्टॉनिक स्कोरबोर्ड में अंजलि का स्वागत मिस्टर अंजलि लिखकर किया. उनका स्वागत वेलकम मिस्टर अंजलि तेंदुलकर और मास्टर अर्जुन तेंदुलकर लिखकर किया गया. हालांकि कुछ मिनट बाद गलती सुधार ली गयी लेकिन दर्शक इस गलती को नजरअंदाज नहीं कर पाये. बंगाल क्रिकेट संघ ने दूसरी बार इस तरह की गलती की है. सचिन के 199 वें टेस्ट में अति उत्साह दिखाने के लिए सचिन उनसे नाराज थे. सचिन के नाम की गलत स्पेलिंग के लिए बोर्ड ने पहले भी माफी मांगी थी. अब इस गलती पर बोर्ड का क्या जवाब देगा.