15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs SA Test : बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. कल 9:15 बजे यह मैच शुरू होगा. इससे पहलेरविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोडी के कमाल से दक्षिण अफ्रीका को 214 रन पर समेटने के बाद […]

बेंगलुरु : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया है. कल 9:15 बजे यह मैच शुरू होगा.

इससे पहलेरविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोडी के कमाल से दक्षिण अफ्रीका को 214 रन पर समेटने के बाद भारत ने शनिवार को यहां अपनी पहली पारी की शानदार शुरुआत करके दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन ही अपना पलडा भारी कर दिया. भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाये और वह अब दक्षिण अफ्रीका से केवल 134 रन पीछे है. स्टंप उखडने के समय शिखर धवन 45 और जीवनदान पाने वाले मुरली विजय 28 रन पर खेल रहे थे. अश्विन ( 70 रन देकर चार विकेट ) और जडेजा ( 50 रन देकर चार विकेट ) ने फिर से अच्छी गेंदबाजी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अधिकतर बल्लेबाजों ने अपनी गलतियों से विकेट गंवाये.

केवल एबी डिविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन वह भी अपने 100वें टैस्ट मैच में शतक बनाने से चूक गये. उन्होंने 105 गेंदों पर 85 रन बनाये जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले धवन ने तीसरे ओवर में अपना खाता खोला और फिर मोर्ने मोर्कल पर चौका जडकर अपना आत्मविश्वास जगाया. जल्द ही दर्शकों को धवन का असली रुप देखने को मिला और उन्होंने कैगिसो रबादा और काइल एबोट की गेंदें भी सीमा रेखा के पार पहुंचायी. धवन ने अब अपनी 62 गेंद की पारी में सात चौके लगाये हैं. उनके साथी विजय का हालांकि भाग्य ने साथ दिया क्योंकि जब वह 21 रन पर थे तब मोर्कल की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने स्क्वायर लेग पर गेंद हवा में उछाल दी लेकिन इमरान ताहिर ने हाथ में आया आसान कैच टपका दिया. विजय ने अभी 73 गेंद खेलकर पांच चौके लगाये हैं. इससे पहले हाशिम अमला एंड कंपनी को पिच से मिल रहे टर्न के बजाय शाट के गलत चयन के कारण परेशानी झेलनी पडी. डिविलियर्स ने हालांकि अपने साथियों को दिखाया कि उपमहाद्वीप की पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जाती है.

डिविलियर्स ने ‘एबीडी’, ‘एबीडी’ की गूंज के बीच मैदान पर कदम रखा. उन्होंने पहले आरोन पर चौका जडा और जब अश्विन ने शार्ट पिच गेंद की तो उसे स्क्वायर लेग क्षेत्र से सीमा रेखा के पार पहुंचाया. लंच के बाद उन्होंने इशांत शर्मा पर अपने आफ ड्राइव का खूबसूरत प्रदर्शन किया. आरोन पर उन्होंने लगातार दो चौके लगाये. डिविलियर्स ने इसी गेंदबाज पर स्क्वायर कट से आठवां चौका जडा और अश्विन की गेंद बैकवर्ड स्क्वायर क्षेत्र में खेलकर अपना 38वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. जडेजा ने जब गेंद को फ्लाइट देने की कोशिश की तो उन्होंने अपने फुटवर्क का उपयोग करके कवर ड्राइव से उसे सीमा रेखा के दर्शन कराये. डिविलियर्स ने इस बीच डीन एल्गर (38 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 33, जे पी डुमिनी ( 15 ) के साथ पांचवें विकेट के लिये 42 और डेन विलास (15 ) के साथ छठे विकेट के लिये 39 रन की साझेदारियां की. इनमें से कोई हालांकि डिविलियर्स की तरह जुझारुपन नहीं दिखा पाया. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने पहले सत्र में अश्विन और दूसरे सत्र में जडेजा के सामने घुटने टेके.

इशांत शर्मा के साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी बल्लेबाजों को खास परेशान नहीं कर पाये तो विराट कोहली ने आठवें ओवर में अश्विन को गेंद सौंपी और उन्होंने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट निकाल दिये. उनकी दूसरी गेंद फ्लाइट लेकर सीधे सलामी बल्लेबाज स्टियान वान जिल ( दस )के पैड से टकरायी और वह पगबाधा आउट हो गये. फाफ डु प्लेसिस ( शून्य )अश्विन की बदली हुई लेंथ के सामने अपने कदमों का इस्तेमाल करके गेंद को वहीं पर नीचे खेलना चाहते थे लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के पास पहुंच गयी जिन्होंने बेहद नीची रहती गेंद को कैच किया. तीसरे अंपायर ने हालांकि इसे साफ सुथरा कैच बताया लेकिन टीवी रीप्ले से लग रहा था कि गेंद का कुछ हिस्सा मैदान पर लगा था.

अमला ( सात )ने तब क्रीज पर कदम रखा जब स्कोर दो विकेट पर 15 रन था लेकिन उनकी खराब फार्म बरकरार रही. उन्होंने एल्गर के साथ 30 रन की साझेदारी की, लेकिन दूसरे बदलाव के रुप में आये आरोन ने अपने तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को आउट कर दिया. अमला ने गेंद की लाइन के अंदर आकर उसे खेलने की कोशिश की लेकिन वह बल्ले को चूमती हुई आफ स्टंप उखाड गयी. लंच तक स्कोर तीन विकेट पर 78 रन था. भारत ने लंच के बाद की शुरुआत शानदार तरीके से की . जडेजा ने दूसरे सत्र में दूसरी गेंद पर ही एल्गर को आउट कर दिया जो अभी तक जुझारु खेल दिखा रहे थे. वह स्वीप शाट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गये.

इससे स्कोर चार विकेट पर 78 रन हो गया. डुमिनी इसके बाद क्रीज पर उतरे और दक्षिण अफ्रीका ने इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी में 32वें ओवर में अपना स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. अश्विन ने हालांकि डुमिनी को आउट करके अपना तीसरा विकेट लिया. अश्विन की आफ ब्रेक डुमिनी के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में अकेले खडे अजिंक्य रहाणे के पास चली गयी. विलास ने कुछ स्ट्रोक खेले लेकिन वह भी लंबे समय तक नहीं टिक पाये.

उन्होंने जडेजा की गेंद आगे बढकर खेलने के प्रयास में गेंदबाज को वापस कैच थमाया. मोर्ने मोर्कल ( 22 ) और काइल एबोट ( 14 ) ने कुछ रन बटोरे लेकिन अश्विन और जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी पारी समेटने में ज्यादा देर नहीं लगायी. अश्विन ने मोर्कल को बिन्नी के हाथों कैच कराकर अपने ही राज्य तमिलनाडु के एस वेंकटराघवन :(156 टेस्ट विकेट ) को पीछे छोडा. वह हरभजन सिंह ( 417 ) और ईरापल्ली प्रसन्ना ( 189 ) के बाद भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले आफ स्पिनरों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें