18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन के ब्लास्टर्स को 3-0 से धोया वार्न के वारियर्स ने

लास एंजिल्स : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अर्धशतक जमाये लेकिन इसके बावजूद वार्न वारियर्स ने आज यहां सचिन ब्लास्टर्स के खिलाफ तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके आलस्टार्स सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. तेंदुलकर ने 27 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की […]

लास एंजिल्स : सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अर्धशतक जमाये लेकिन इसके बावजूद वार्न वारियर्स ने आज यहां सचिन ब्लास्टर्स के खिलाफ तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके आलस्टार्स सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

तेंदुलकर ने 27 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 56 जबकि गांगुली ने 37 गेंदों पर 50 रन बनाये. इससे ब्लास्टर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 219 रन बनाने में सफल रही. इन दोनों भारतीय दिग्गजों के अलावा माहेला जयवर्धने (18 गेंद पर 41 रन), कार्ल हूपर (22 गेंद पर नाबाद 33 रन) और वीरेंद्र सहवाग (15 गेंद पर 27 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया.
डेनियल विटोरी (33 रन देकर तीन विकेट) वारियर्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. न्यूयार्क और ह्यूस्टन में पहले दोनों मैच जीतने वाले वारियर्स को शुरु में झटके लगे और छठे ओवर में एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 52 रन था लेकिन कुमार संगकारा (21 गेंद पर 42 रन), रिकी पोंटिंग (25 गेंद पर नाबाद 43 रन) और जाक कैलिस (23 गेंद पर 47 रन) की पारियों की बदौलत वारियर्स आखिर में 19.5 ओवर में छह विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहे.
सचिन की टीम की तरफ से ग्रीम स्वान ने अच्छी गेंदबाजी की तथा चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिये. सहवाग ने एलन डोनाल्ड की पहली गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन वह तेंदुलकर थे जिन्होंने समां बांधा. उन्होंने कर्टनी वाल्स पर लगातार दो छक्के जड़कर शुरुआत की और डोनाल्ड और कैलिस की गेंदों को भी छह रन के लिये भेजा. तेंदुलकर और वार्न का चिर परिचित मुकाबला भी देखने को मिला और मास्टर्स ब्लास्टर्स ने अपने इस पुराने प्रतिद्वंद्वी पर एक रन लेकर अर्धशतक पूरा किया.
वार्न पर यहां हालांकि जयवर्धने हावी दिखे जिन्होंने इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की पहली दों गेंदों को छह रन के लिये भेजा. तेंदुलकर ने विटोरी पर मिडविकेट के उपर से छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर संगकारा ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया. जयवर्धने भी अपनी पारी में चार छक्के और दो चौके जड़कर पवेलियन लौटे.
गांगुली ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू साइमंड्स पर छक्के जड़कर शुरुआत की. इस पूर्व भारतीय कप्तान ने वार्न की गेंद भी लांग आन पर छह रन के लिये भेजी और पारी के आखिरी ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. कर्टली एंब्रोस ने पहली गेंद पर ही माइकल वान को बोल्ड करके वारियर्स को शुरुआती झटका दिया. साइमंड्स (19 गेंद पर 31 रन) ने अपने पुराने साथी ग्लेन मैकग्रा को निशाना बनाया लेकिन उनके और मैथ्यू हेडन (12) के लगातार ओवरों में आउट होने से वार्न की टीम संकट में पड़ गयी.
ऐसे समय में संगकारा ने जिम्मा संभाला और उनके निशाने पर कोई और नहीं बल्कि श्रीलंकाई साथी मुथैया मुरलीधरन थे जिनके एक ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया. गांगुली का भी उन्होंने दो चौकों और एक छक्के से स्वागत किया. वारियर्स को आखिरी तीन ओवरों में 57 रन की जरुरत थी. ऐसे में कैलिस ने एंब्रोस के एक ओवर में तीन छक्कों की मदद से 26 रन जुटाये.
मैकग्रा के अगले ओवर में कैलिस और पोंटिंग ने 23 रन बटोरकर वारियर्स की जीत सुनिश्चित की. तेंदुलकर ने भी वारियर्स के तीनों दिग्गज बल्लेबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘रिकी और जाक ने आखिरी क्षणों में अच्छी बल्लेबाजी की जबकि संगा ने बेहतरीन पारी खेली. ओस के कारण गेंद गीली हो गयी थी और गेंदबाजों के लिये उस पर पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और हम कुछ रन पीछे रह गये हालांकि 200 से अधिक का स्कोर अच्छा था. ”
यह भारतीय स्टार हालांकि खुश था. तेंदुलकर ने कहा, ‘‘हम सबके लिये यह सपना सच होने जैसा था. हम अच्छी यादों के साथ वापस जाएंगे. यह वास्तव में बेहद खास सीरीज रही और दर्शकों ने इसे विशिष्ट बना दिया. उम्मीद है कि बेसबाल के बल्ले के साथ अब यहां अधिक लोग क्रिकेट का बल्ला भी पकडेंगे. वार्नी को बधाई. ”
वार्न ने भी दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘तीनों स्टेडियम में लगभग एक लाख के करीब दर्शक पहुंचे. सौहार्दपूर्ण माहौल में यह सीरीज खेली गयी. हमारे लिये यह शानदार सप्ताह रहा. क्रिकेट आलस्टार्स का दर्शकों ने आनंद उठाया और हमने अपनी तरफ से खेल का वैश्वीकरण करने की कोशिश की. ” उन्होंने कहा, ‘‘यहां 30 खिलाड़ी थे जो वापस अपने प्रशंसकों को कुछ देना चाहते हैं. जब अधिक खिलाड़ी संन्यास लेंगे तो आल स्टार्स से भी अधिक खिलाड़ी जुडेंगे.
सचिन के साथ पिछले आठ से दस महीने काम करना शानदार रहा. सचिन ने पिछले कुछ सप्ताहों में जो कुछ किया उसके लिये वह प्रशंसा का हकदार है. ” मैच के बारे में वार्न ने कहा, ‘‘सचिन की टीम लं बहुत अच्छा खेल दिखाया लेकिन जाक ने शानदार बल्लेबाजी की और रिकी का जवाब नहीं. संगा ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की.”
मैन आफ द मैच कैलिस ने कहा, ‘‘मैंने कभी बेसबाल स्टेडियम में क्रिकेट की कल्पना नहीं की थी. यह मेरे करियर की संभवत: की एक विशेषता है. यहां मौजूद सभी 30 खिलाडी प्रतिस्पर्धी हैं और उन्होंने यह दिखाया. ” कैलिस को आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का कोच बनाया गया है, उन्होंने इस बारे में कहा, ‘‘यह मेरे लिये नया काम है. इससे युवाओं को मदद मिलेगी. ” मैन आफ द सीरीज संगकारा ने कहा, ‘‘मैंने पहली बार अमेरिका में क्रिकेट खेली. दर्शकों का आभार. हमने अपने साथ नई यादें जोड़ी हैं. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें