15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोटालों से बड़ा है क्रिकेट : डिसिल्वा

श्रीनगर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पिछले कुछ वर्षों से भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण साख का संकट मंडरा रहा है लेकिन श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने आज यहां कहा कि खेल सभी विवादों के सामने बहुत बड़ा है. डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं क्रिकेट को लेकर बहुत अधिक खबरों से अगवत नहीं […]

श्रीनगर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर पिछले कुछ वर्षों से भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण साख का संकट मंडरा रहा है लेकिन श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज अरविंद डिसिल्वा ने आज यहां कहा कि खेल सभी विवादों के सामने बहुत बड़ा है. डिसिल्वा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं क्रिकेट को लेकर बहुत अधिक खबरों से अगवत नहीं हूं.

मैंने ऐसी बातें सुनता रहता हूं लेकिन मेरा मानना है कि क्रिकेट इन सभी से बहुत बड़ा है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह इन सभी से उबर जाएगा और मुझे उम्मीद है कि प्रशासक खेल की भलाई के लिये एकजुट होकर सभी कुछ सही करेंगे. ” पिछले कुछ वर्षों से मैच फिक्सिंग, स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के कारण क्रिकेट की छवि खराब हुई है.
डिसिल्वा ने कहा कि खेल लोगों को एकजुट करता है और विवादों के बावजूद आखिर में जीत इसकी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह खेल है जो लोगों को एकजुट करता है और संस्कृतियों को आपस में जोड़ता है विशेषकर आईपीएल जहां बहुत से विदेशी क्रिकेटर भाग लेते हैं और संस्कृतियों के मेलजोल से सभी को फायदा होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि क्रिकेट आखिर में विजेता होगा. ”
श्रीलंका की 1996 की विश्व कप की खिताबी जीत के नायक डिसिल्वा ने भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्तों की बहाली का भी समर्थन किया. इलेक्ट्रिक कार से कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंचने के अभियान की शुरुआत के लिये यहां पहुंचे डिसिल्वा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोगों को बाकी सभी मसलों को भूल जाना चाहिए और खेलों को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए. यह लोगों के दिलों को जीत सकता है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें