आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट खेलेंगे धौनी !

बेंगलुरु : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं. यदि अगले महीने पाकिस्तान श्रृंखला नहीं होती है तो वह झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में खेल सकते हैं. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि इस स्टार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 7:16 PM

बेंगलुरु : भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आठ साल बाद घरेलू क्रिकेट में खेल सकते हैं. यदि अगले महीने पाकिस्तान श्रृंखला नहीं होती है तो वह झारखंड की तरफ से विजय हजारे ट्राफी में खेल सकते हैं. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव राजेश वर्मा ने कहा कि इस स्टार क्रिकेटर ने राज्य की टीम से खेलने की इच्छा व्यक्त की है.

वर्मा ने रांची से फोन पर कहा, ‘‘ हमने धौनी से बात की और उन्होंने कहा कि वह विजय हजारे ट्राफी में झारखंड की तरफ से खेलने के लिये संभवत: (यदि पाकिस्तान श्रृंखला नहीं होती है) उपलब्ध रहेंगे. हमने इस पर चर्चा नहीं की कि वह कितने मैचों में खेलेंगे या वह टीम की अगुवाई करेंगे. लेकिन यदि वह चाहते हैं तो वही टीम का नेतृत्व करेंगे. ‘

धौनी ने 2007 में भारतीय टीम के विश्व कप के पहले दौरे से बाहर होने के बाद आखिरी बार झारखंड की तरफ से पूर्व क्षेत्र चरण में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैंपियनशिप में कोलकाता में मैच खेले थे. वर्मा ने कहा, ‘‘उनकी उपस्थिति से निश्चित तौर पर खिलाडियों का मनोबल बढेगा.

धौनी को जब भी मौका मिलता है वह खिलाडियों का मनोबल बढाते हैं. एक दिन पहले ही मैंने उन्हें मुख्य स्टेडियम में अकेले अभ्यास करते हुए देखा था. अभी हमारी सीनियर टीम रणजी ट्राफी के लिये त्रिपुरा में है. ‘ धौनी अब टेस्ट खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 25 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

यदि पाकिस्तान श्रृंखला नहीं होती है तो भारत को सीमित ओवरों की अगली श्रृंखला जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है. इस तरह से धौनी लगभग तीन महीने तक मैच अभ्यास नहीं कर पाएंगे. इसलिए वह 50 ओवरों के मैचों में खेलना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version