रिद्धिमान साहा पर है विराट कोहली को भरोसा

बेंगलुरु : रिद्धिमान साहा की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज के रूप में योग्यता पर अब भी सवाल उठाये जा रहे हैं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनपर पूरा भरोसा है जिससे बंगाल के इस विकेटकीपर का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोहली से पूछा गया कि क्या साहा अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है, उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 3:08 PM

बेंगलुरु : रिद्धिमान साहा की अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज के रूप में योग्यता पर अब भी सवाल उठाये जा रहे हैं लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनपर पूरा भरोसा है जिससे बंगाल के इस विकेटकीपर का निश्चित तौर पर आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोहली से पूछा गया कि क्या साहा अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे रिद्धि का रवैया वास्तव में पसंद है.

वह कड़ी मेहनत करने वाला क्रिकेटर है. वह टीम की जरुरतों के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता है. वह शानदार विकेटकीपर है और बल्लेबाजी में भी अच्छा कर रहा है. उसका प्रथम श्रेणी रिकार्ड अच्छा है और उसने दबाव की परिस्थितियों में ढेरों रन बनाये हैं. ” उन्होंने कहा, ‘‘वह टेस्ट क्रिकेट में अब भी अपने पांव जमा रहा है और वह अपनी विकेटकीपिंग के प्रति आश्वस्त है. लगातार रन बनाने और प्रभाव छोड़ने पर उसका अपनी बल्लेबाजी पर भी भरोसा बढ़ेगा.

वह हमारे लिए छठे और सातवें नंबर का सही बल्लेबाज है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो वास्तव में दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करता है. सिडनी में पहली पारी में वह लंबे समय तक टिका रहा और तेज गेंदबाजों का उसने डटकर सामना किया. ”

Next Article

Exit mobile version