पुणे में परिणाम वाली पिच चाहते हैं कोहली
बेंगलुरु : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम की पिच को देश के सबसे सपाट विकेटों में माना जाता है और यदि दिल्ली का मैच पुणे का सौंपा जाता है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते कि क्यूरेटर परिणाम देने वाली पिच तैयार करें. पुणे में अधिकतर रणजी मैचों में बड़े स्कोर बने हैं. […]
बेंगलुरु : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के स्टेडियम की पिच को देश के सबसे सपाट विकेटों में माना जाता है और यदि दिल्ली का मैच पुणे का सौंपा जाता है तो भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते कि क्यूरेटर परिणाम देने वाली पिच तैयार करें. पुणे में अधिकतर रणजी मैचों में बड़े स्कोर बने हैं.
बंगाल और महाराष्ट्र के बीच वर्तमान मैच में भी पहली पारी में 934 रन ( बंगाल के 528 और महाराष्ट्र के 406 रन ) बने. कोहली ने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में ऐसे विकेट तैयार करने की जरुरत है जिसमें परिणाम निकले. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी संबंधित व्यक्ति ( महाराष्ट्र क्रिकेट संघ में ) विकेट तैयार करेंगे वह इस तथ्य पर गौर करेंगे कि इस प्रारुप को जितना संभव हो सके रोमांचक बनाना है. प्रशासकों को मूल विचार यही होता है कि प्रत्येक मैदान पर रोमांचक मैच हो और उसका परिणाम निकले. टेस्ट मैच का मुख्य उद्देश्य यही है.