20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जडेजा आईसीसी रैकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं स्‍थान पर

दुबई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आठ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी गेंदबाजी रैकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च 13वीं रैकिंग पर पहुंच गये. दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अब भी इस सूची में नंबर एक पर काबिज है. बेंगलुरु और […]

दुबई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत के बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा आठ पायदान की लंबी छलांग लगाकर आईसीसी गेंदबाजी रैकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च 13वीं रैकिंग पर पहुंच गये.

दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन अब भी इस सूची में नंबर एक पर काबिज है. बेंगलुरु और पर्थ टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद रैकिंग जारी की गयी. पर्थ टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने अपने करियर को अलविदा कहा. जडेजा ने पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट और बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में चार विकेट लिये थे. बायें हाथ का स्पिनर बेहतरीन फार्म में है. उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी से पहले चार रणजी मैचों में 38 विकेट लिये थे.
श्रृंखला में अब तक 12 विकेट ले चुके आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है. वह शीर्ष दस में शामिल अकेले भारतीय गेंदबाज हैं. बल्लेबाजी सूची में मुरली विजय भारत के सर्वोच्च रैंकिंग के बल्लेबाज हैं. वह 12वें स्थान पर काबिज हैं.
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस सूची में शीर्ष पर है. चेतेश्वर पुजारा 13वें और भारतीय कप्तान विराट कोहली 17वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर है. उनके बाद अश्विन दूसरे स्थान पर हैं जबकि जानसन ने पांचवें स्थान पर रहते हुए अपने करियर को अलविदा कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें