मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सम्मानित करने का फैसला किया है और इसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है.एक अधिकारी ने बताया कि पैनल सम्मान समारोह के सभी पहलुओं को अंतिम रुप देगा जिसमें इस दिग्गज क्रिकेट को स्मृति चिन्ह देना भी शामिल है.
पैनल के गठन की घोषणा को लेकर जारी सरकारी प्रस्ताव के मुताबिक, ‘‘सम्मान समारोह की तारीख और स्थल की घोषणा सचिन से संपर्क करने के बाद तय की जाएगी.’’मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उप मुख्यमंत्री अजित पवार समिति के संरक्षक होंगे. इस समिति की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री करेंगे.