सीबीआई सम्मेलन में भाग लेंगे राहुल द्रविड़

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोपों की पृष्ठिभूमि में खेलों में भ्रष्टाचार पर विचार करने के लिये होने वाले सीबीआई के सम्मेलन में देश के बेहतरीन जांचकर्ताओं के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करेंगे. सीबीआई का भ्रष्टाचार और अपराध से निबटने के लिये आम रणनीतियां विकसित करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 1:59 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोपों की पृष्ठिभूमि में खेलों में भ्रष्टाचार पर विचार करने के लिये होने वाले सीबीआई के सम्मेलन में देश के बेहतरीन जांचकर्ताओं के साथ अपने विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

सीबीआई का भ्रष्टाचार और अपराध से निबटने के लिये आम रणनीतियां विकसित करना विषय पर तीन दिवसीय सम्मेलन कल शुरु होगा. प्रधानमंत्री इसका उदघाटन करेंगे और इस अवसर पर विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इसके साथ ही सीबीआई के छह अधिकारियों को उनके बेजोड़ काम के लिये विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान करेंगे.

ऐसे वर्ष जबकि क्रिकेट जगत को सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग के गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा तब एजेंसी ने विशेष सत्र शुरु करने का फैसला किया है. खेल में नैतिकता और ईमानदारी –कानून की आवश्यकता और सीबीआई की भूमिका विषय पर मंगलवार की शाम को यह विशेष सत्र होगा जिसमें द्रविड़, इंटरनेशनल सेंटर फोर स्पोर्ट्स सिक्योरिटी के निदेशक क्रिस एटन और बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के प्रमुख रवि सवानी हिस्सा लेंगे.

सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने कहा, इस सत्र का उद्देश्य इस समस्या की जड़ की पहचान करना, भारत में नियामक तंत्र और कानूनी ढांचे का मूल्यांकन और क्या खेलों में भ्रष्टाचार से निबटने के लिये विशेष कानून बनाने का समय आ गया है, इस पर विचार करना है.

Next Article

Exit mobile version