19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्‍वी यादव : एक असफल क्रिकेटर से उपमुख्‍यमंत्री तक का सफर

रांची : राजनीति की दुनिया में बेहद लोकप्रिय माने जाने वाले आरजेडी अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के लिए आज का दिन खास है. खास इसलिए क्‍योंकि आज उनके दोनों चिराग (बेटे) बिहार में मंत्री बन गये हैं. छोटा बेटा तेजस्‍वी यादव ने आज बिहार के नवनिर्वाचित सरकार में उपमुख्‍यमंत्री पद के […]

रांची : राजनीति की दुनिया में बेहद लोकप्रिय माने जाने वाले आरजेडी अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के लिए आज का दिन खास है. खास इसलिए क्‍योंकि आज उनके दोनों चिराग (बेटे) बिहार में मंत्री बन गये हैं. छोटा बेटा तेजस्‍वी यादव ने आज बिहार के नवनिर्वाचित सरकार में उपमुख्‍यमंत्री पद के लिए शपथ ली. तेजस्‍वी यादव जो कभी क्रिकेट के मैदान पर अपना भविष्‍य तलाश रहे थे, लेकिन उन्‍हें वहां सफलता नहीं मिली और अपने पिता की राह पर चलते हुए आज एक सफल राजनेता बन गये.

* सफल क्रिकेटर बनने का देखा था सपना

तेजस्‍वी ने कभी सफल क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. उन्‍होंने इसकी शुरुआत 2009 में ही कर दी थी. 2009 में तेजस्‍वी झारखंड के प्रथम श्रेणी क्रिकेट टीम में शामिल किये गये. उन्‍होंने क्रिकेटर की तरह अपना लूक भी बना लिया था. लेकिन उनको क्रिकेटर नहीं अपने पिता की बिरासत को संभालना था और आज वो साकार भी होता नजर आ रहा है.

* आईपीएल में दिल्‍ली की टीम में चार साल रहे शामिल

तेजस्‍वी को आईपीएल के चार सत्रों में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम में शामिल किया गया. लेकिन दुर्भाग्‍य की बात है कि उन्‍हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया. तेजस्‍वी टीम में एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते थे. तेजस्‍वी बल्‍लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते थे.

* लालू ने कहा था, खिलाडियों को पानी पिलाने का भी मौका मिल जाता तेजस्‍वी को

राजनी‍ति में अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले लालू ने कभी अपने क्रिकेटर बेटे के बारे में भी मजाकिया अंदाज में बयान दिया था. तेजस्‍वी को टीम में जगह नहीं मिलने से निराश लालू ने कहा था, कम से कम उसे मैदान पर खिलाडियों को पानी पिलाने का भी मौका मिलना चाहिए था.

* क्रिकेट में असफल कैरियर रहा है तेजस्‍वी का

छोटी उम्र से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले तेजस्‍वी को क्रिकेट में सफलता नहीं मिली. अपने अल्‍प क्रिकेट कैरियर में तेजस्‍वी ने मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच,दो ‘ए’ श्रेणी की क्रिकेट और 4 टी-20 मैच खेले. उनका बल्‍लेबाजी में उच्‍चतम स्‍कोर 19 रन रहा है. वहीं गेंदबाजी में उन्‍होंने 10 ओवर में महज एक विकेट लिये.

* राजनीति के पहले ही मैच में बाउंड्री जड़ा

तेजस्‍वी यादव ने राजनीति की दुनिया में 2010 में पहला कदम रखा था. लालू यादव ने उन्‍हें अपने साथ-साथ रैलियों में शामिल करने लगे थे और लोगों को उनका परिचय दिया करते थे. तेजस्‍वी में लालू ने अपनी पार्टी संभालने का दम दिखाई दिया. तेजस्‍वी पहली बार विधायक चुनें गये हैं. राजनीति की पहली ही पारी में तेजस्‍वी ने बाउंड्री जड़ दिया है. उन्‍हें आज बिहार सरकार में उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें