”रोहित शर्मा क्रिकेट न्यूज” एप्प शुरू
बेंगलुरु : ब्रिटेन की खेल समाचार व सोशल मीडिया प्रौद्योगिकी फर्म स्पोर्टस्पोर्ट राइट नाउ ने अपना समाचार संकलन एप्लीकेशन ‘रोहित शर्मा क्रिकेट न्यूज’ शुरु किया है. राइट नाउ डिजिटल की सीओओ सीता चिन्नप्पा-सरवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फर्म इस एप्प के जरिए भारतीय बाजार में कदम रख रही है. इसका उद्देश्य देश […]
बेंगलुरु : ब्रिटेन की खेल समाचार व सोशल मीडिया प्रौद्योगिकी फर्म स्पोर्टस्पोर्ट राइट नाउ ने अपना समाचार संकलन एप्लीकेशन ‘रोहित शर्मा क्रिकेट न्यूज’ शुरु किया है.
राइट नाउ डिजिटल की सीओओ सीता चिन्नप्पा-सरवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फर्म इस एप्प के जरिए भारतीय बाजार में कदम रख रही है. इसका उद्देश्य देश में खेल से जुडी सूचनाओं को एक दिशा देना है.
उन्होंने कहा कि कंपनी को साल भर में 10 लाख डाउनलोड की उम्मीद है. कंपनी को यह उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि दुनिया भर के कुल क्रिकेट प्रशंसकों में से 40 प्रतिशत भारत से हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा रोहित शर्मा के प्रौद्योगिकी से लगाव का फायदा भी इस एप्प को मिलने की उम्मीद है. रोहित के फेसबुक पेज से 75 लाख व ट्वीटर पर 28 लाख लोग जुडे हैं.