मात्र पंद्रह घंटे में बिके सचिन के 200वें टेस्ट के सारे टिकट

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच बेचने के लिये आधिकारिक टिकट भागीदार क्याजूंगा.काम ने आज कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें जितनी भी टिकट उपलब्ध करायी थी वे 15 घंटे के अंदर बिक गयी थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 2:47 PM

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के 200वें और आखिरी टेस्ट मैच बेचने के लिये आधिकारिक टिकट भागीदार क्याजूंगा.काम ने आज कहा कि मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें जितनी भी टिकट उपलब्ध करायी थी वे 15 घंटे के अंदर बिक गयी थी.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 14 से 18 नवंबर के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिये टिकटों की मारामारी का आलम यह था कि बहुत अधिक सर्फिंग होने से वेबसाइट क्रैश कर गयी थी टिकटों के बिक्री के लिये जारी किये जाने के एक घंटे के अंदर ही वेबसाइट को एक करोड़ 90 लाख से अधिक हिट्स मिली. मुंबई क्रिकेट संघ ( एमसीए ) ने आम जनता के लिये केवल 5000 टिकटों को बिक्री पर रखने का फैसला किया था.

वेबसाइट ने बयान में कहा, ‘‘आयोजकों का उद्देश्य व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिये एक व्यक्ति को दो से अधिक टिकट मुहैया नहीं कराना था सफल खरीदारों के लिये टिकट वानखेड़े स्टेडियम के के करीब मुंबई क्रिकेट संघ के काउंटर पर मंगलवार से टिकट उपलब्ध रहेंगे ग्राहकों को साइट में दिये गये सत्यापित दस्तावेज और अपना पुष्टिकरण पेज लाना होगा ’’ कुल 3000 टिकट बिक्री के लिये रखे गये थे आनलाइन टिकटों की कीमत 500 रुपये, 1000 रुपये, 2500 रुपये थी वानखेड़े की क्षमता 32 हजार दर्शकों की है.

Next Article

Exit mobile version