17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानसन को संन्‍यास लेने से नहीं रोक‍ पाये लीमैन और स्मिथ

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि वह और कप्तान स्टीव स्मिथ दोनों चाहते थे कि मिशेल जानसन कम से कम वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखे लेकिन इस तेज गेंदबाज को संन्यास का फैसला बदलने के लिये मना नहीं सके. जानसन ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से यह कहकर […]

एडीलेड : ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि वह और कप्तान स्टीव स्मिथ दोनों चाहते थे कि मिशेल जानसन कम से कम वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखे लेकिन इस तेज गेंदबाज को संन्यास का फैसला बदलने के लिये मना नहीं सके.

जानसन ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से यह कहकर संन्यास ले लिया कि अब उनमें खेलने की ललक नहीं बची है. लीमैन ने कहा कि वह और स्मिथ चाहते थे कि जानसन कुछ समय और खेले लेकिन उसकी कोई रुचि नहीं थी.

उन्होंने एएपी से कहा ,‘‘ वह मन बना चुका था. वह काफी समय से इस बारे में सोच रहा था. हमने उससे कहा कि कम से कम वनडे खेलना जारी रखे लेकिन उसने इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह घर बैठकर हमें खेलते देखना चाहता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें