15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने खोला अश्विन की सफलता का राज

नागपुर : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन का कारण ‘बेसिक्स पर ध्यान देना और बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना’ है. अश्विन ने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभायी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी […]

नागपुर : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मानना है कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन का कारण ‘बेसिक्स पर ध्यान देना और बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना’ है. अश्विन ने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभायी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में भी वह अपनी बलखाती गेंदों को जादू बिखेर रहे हैं.

कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि पिछले छह महीनों में आपने उसकी गेंदबाजी देखी होगी तो वह फिर से बेसिक्स पर आ गया है. वह अपनी गेंदबाजी में बहुत प्रयोग नहीं कर रहा है. आप उसे कैरम बाल करते हुए बहुत कम देखोगे जिसका मतलब है कि वह अपने नैसर्गिक गेंदबाजी एक्शन और स्टाक बाल पर भरोसा करता है. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘वह (अश्विन) गेंद को फ्लाइट करता है. वह फिटनेस के स्तर पर भी मजबूत है जिससे उसे महत्वपूर्ण अवसरों पर गेंदबाजी करने में मदद मिलती है क्योंकि वह गेंद के पीछे ताकत लगाने में सक्षम हो जाता है और इससे उसे उन पिचों पर भी अधिक उछाल मिलती है जिन पर अन्य गेंदबाज संघर्ष करते हैं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें