कैलाश खेर ने बनाया सचिन पर विशेष गीत

नयी दिल्ली : गायक कैलाश खेर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को सलामी देने के लिए एक विशेष गीत "सचिन गान" लेकर आये हैं. सचिन 14 नवंबर से 18 नवंबर तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले अपने 200वें टैस्ट मैच के बाद क्रिकेट से विदा ले लेंगे. 39 वर्षीय कैलाश को उनके "तेरी दीवानी", […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 7:42 AM

नयी दिल्ली : गायक कैलाश खेर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को सलामी देने के लिए एक विशेष गीत "सचिन गान" लेकर आये हैं. सचिन 14 नवंबर से 18 नवंबर तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले अपने 200वें टैस्ट मैच के बाद क्रिकेट से विदा ले लेंगे. 39 वर्षीय कैलाश को उनके "तेरी दीवानी", "तौबा तौबा" और "या रब्बा" जैसे हिट गानों के लिए पहचाना जाता है.

कैलाश सचिन को लाखों में एक मानते हैं. खेर ने एक साक्षात्कार में बताया, "दुनिया में कई अच्छे लोग हैं लेकिन कुछ असाधारण हैं. मैं उनकी (सचिन की) खेल भावना से बेहद प्रभावित था. इस गीत का नाम "सचिन गान" रखा गया है क्योंकि इससे अच्छा नाम इसके लिए कोई हो ही नहीं सकता था. यह मेरी ओर से सचिन को समर्पित है. यह गीत मास्टर ब्लास्टर की महिमा का वर्णन करता है और बताता है कि आखिर क्यों वे इस देश का मान हैं."

यह गाना इस गायक की वेबसाइट पर ऑनलाइन सुना जा सकता है. हालांकि सचिन के प्रशंसक उनकी रिटायरमेंट को लेकर दुखी हैं लेकिन कैलाश इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि इससे उन्हें सचिन के साथ काम करने का मौका मिल सकता है. कैलाश ने कहा, "रिटायरमेंट के बाद मैं सचिन से अनुरोध करूंगा कि वे एक दिन मेरे साथ गायें. इसमें मजा आयेगा. उन्होंने क्रिकेट में अदभुत रिकॉर्ड बनाये हैं.

इसलिए उन्हें कुछ अन्य चीजों में शामिल करना बढि़या होगा. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं." उन्होंने कहा, "हमने सचिन को "सचिन गान" भेजा है और वे इस गीत को लेकर बहुत खुश थे." कैलाश ने यह भी बताया कि यह गाना एक माह तक मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा.

Next Article

Exit mobile version